Realme 11 Pro Plus : Realme ला रहा है जबरदस्त फ़ोन, कैमरा ऐसा की चाँद की फोटो आएगी साफ़
Realme 11 Pro Plus : रियलमी एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है. इस फोन का नाम रियलमी 11 प्रो+ हो सकता है. स्मार्टफोन के इस साल मई में आने की उम्मीद है. ऐसे में कहा जा सकता है कि हम फोन की लॉन्चिंग से ज्यादा दूर नहीं हैं. Realme 11 Pro सीरीज में कंपनी सिर्फ रियलमी 11 प्रो+ ही नहीं, बल्कि दो फोन- Realme 11 Pro और Realme 11 Pro + पेश कर सकती है.
कहा जा रहा है कि रियलमी 11 प्रो+ पहले से मार्केट में मौजूद सैमसंग के Samsung Galaxy S23 Ultra से मुकाबला करेगा. फोन में “मून मोड” देखने को मिलेगा.खबरों या सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा होगा कि Samsung Galaxy S23 Ultra से जूम कर जब फोटो क्लिक की जाती है, तो यह बहुत ही सुंदर फोटो क्लिक करता है. बस कुछ ऐसा ही फीचर अब relame अपने फोन में लेकर आ रही है.
Realme 11 Pro + का कैमरा : Realme 11 Pro Plus
रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि Realme 11 Pro+ में एक शक्तिशाली कैमरा सेटअप हो सकता है. इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हो सकते हैं जो 200 मेगापिक्सल तक की तस्वीरें ले सकते हैं. फ्रंट-फेसिंग कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिल सकता है. नए फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है.
Realme 11 Pro + के फीचर्स
लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रियलमी 11 प्रो+ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी. पैनल के AMOLED या OLED होने की उम्मीद है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7000-सीरीज प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जो 2.6GHz पर क्लॉक किया गया है. इसके अलावा, डिवाइस 16GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज की पेशकश कर सकता है.