Make Alovera Gel at Home : घर पर ऐसे तैयार करें बाजार में बिकने वाला एलोवेरा जैल, अपनाएं ये सिंपल सा तरीका
Make Alovera Gel at Home : एलोवेरा जैल स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन पर एक्ने, पिंपल्स को होने से रोकता है. यह बालों के स्कैल्प को डैंड्रफ फ्री बनाने में असरदार है. यही नहीं, ये स्किन पर रैश आदि को हील करने में भी मदद करता है. आमतौर पर लोग बाजार से एलोवेरा जेल खरीद कर लाते हैं और उनका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप चाहें तो अपना खुद का एलोवेरा जेल बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसे बनाने का सिंपल तरीका क्या है.
इस तरह बनाएं एलोवेरा जैल : Make Alovera Gel at Home
सबसे पहले पौधे से ताजा पत्ते काट लें और इसे अच्छी तरह से धोकर पोछ लें. इस बात का ध्यान रखें कि बड़े साइज वाले या मीडियम साइज वाले पत्ते ही काटें.अब इन पत्तों को आइस वॉटर में डालकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से इससे निकलने वाला पीला लिक्विड साफ हो जाएगा, जो स्किन पर एलर्जी भी करता है.
इस तरह काटें और ब्लेंड करें
अब आप इसे एक एक कर निकालें और चाकू की मदद से छील लें और एक एक इंच की दूरी पर काट लें. आप चाहें तो इसे वेजिटेबल पिलर या चाकू की मदद से भी पील ऑफ कर सकते हैं.अब ये जो ट्रांसपेरेंट हिस्सा निकला है उसे ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें. अब इसे कंटेनर में रखें और इसमें विटामिन सी, ई कैप्सूल और थोड़ा सा शहद मिलाएं. जब ये अच्छी तरह से स्मूथ हो जाए तो ये लगाने के लिए तैयार है.