Pakistan PM Arrested : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बिगड़े पाकिस्तान के हालात, सेना पर हमला गृहयुद्ध जैसी स्थिति

0
Pakistan PM Arrested
Spread the love

Pakistan PM Arrested  : पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से जमकर बवाल हो रहा है. कई शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. कई शहरों में तोड़फोड़ और आगजनी की खबरे सामने आ रही है. प्रदर्शकारियों ने प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ के घर पर भी धावा बोला है. बुधवार सुबह-सुबह प्रदर्शकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर में आग लगा दी. इतना ही नहीं सेना मुख्यालय और कोर कमांडर के घर में घुसकर भी जमकर तोड़फोड़ की गई है. पाकिस्तान में लोगों को प्रदर्शन को देखते हुए अगले 30 दिनों के लिए धारा-144 लगाई जा चुकी है.

बंद हुई इंटरनेट सेवा : Pakistan PM Arrested 

पाकिस्तान में बिगड़ते हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल- कॉलेजो को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं पूरे देश में इंटरनेट को भी बैन कर दिया गया है. आज होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. प्रदर्शनकारी लाहोर केट में कॉर्स कमांडर्स हाउस और रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में भी घुस गए. यहां जमकर तोड़फोड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. प्रदर्शनकारियों ने यहां कीमती सामान भी लूट लिया.

गृहयुद्ध जैसे बने हालात

पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं. पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार लाहोर, पेशावर, कराची, गिलगित सहित कई शहरों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. डॉन की खबर के मुताबिक मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान इस्लामाबाद में 5 पुलिस अधिकारी घायल हो गए. इमरान समर्थको ने सेना और सरकार के खिलाफ आर-पार की जंग का ऐलान कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed