WhatsApp News Feature : अब WhatsApp पर लोगों को नहीं देना होगा नंबर, जल्द ही आ रहा है नया फ़ीचर

0
WhatsApp News Feature
Spread the love

WhatsApp News Feature : वॉट्सऐप, यूजर एक्पीरियंस और लोगों की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. जल्द यूजर्स को ऐप पर ‘username’ फीचर मिलने वाला है. फिलहाल कंपनी इसपर काम कर रही है और ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है.इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को अपना एक यूजरनेम चुनना होगा. ये ठीक इंस्टाग्राम और ट्विटर की तरह होगा.

ये है अपडेट : WhatsApp News Feature

कंपनी एक नए यूजरनेम फीचर पर काम कर रही है जो लोगों को सेटिंग के अंदर प्रोफाइल सेक्शन में मिलेगा. हर व्यक्ति को एक यूनिक यूजरनेम मिलेगा और इसकी मदद से भी लोग उन्हें आईडेंटिफाई कर पाएंगे. फ़िलहाल इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं है. यूजरनेम के द्वारा शुरू की गई चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी. ऐसा भी हो सकता है कि इस फीचर के आने के बाद आपको हर किसी को अपना नंबर देने की जरूरत न हो. आप यूजरनेम से भी कॉन्टेक्ट्स को एड या अपने आप को दूसरे के साथ जोड़ सकते हैं.

यूजर्स को मिला ये फीचर

वॉट्सऐप ने हाल ही में IOS और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर जारी किया है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी Saucy चैट्स को औरों से छिपा सकते हैं. यूजर्स चैट को फिगरप्रिंट की मदद से लॉक कर सकते हैं. चैट को लॉक करने पर ये दूसरे फोल्डर में शिफ्ट हो जाएगी और कोई भी इसे नहीं देख पाएगा.

जल्द ये फीचर भी मिलेगा : WhatsApp News Feature

इस फीचर के अलावा वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द चैनल फीचर भी देने वाला है. चैनल फीचर में कई लोग एकसाथ जुड़ पाएंगे और सभी लोगों की पर्सनल डिटेल्स इसमें सेफ रहेगी. यानि नाम और नंबर रिवील नहीं होगा. यूजर्स यूजरनेम की मदद से भी किसी चैनल में जुड़ पाएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed