हार्दिक पांड्या आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद के होंगे नए कप्तान
नई दिल्ली: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में नई अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और अफगानिस्तान के के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को भी शामिल किया है.
इसके साथ खबर ऐसी भी है पूर्व भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा मुख्य कोच होंगे. दुनिया के अग्रणी वेंचर कैपिटलिस्टों में से एक, जिन्होंने अहमदाबाद आईपीएल टीम को 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था, मालिकों को उन्हें लेटर ऑफ इंटेंट दिया था.
बता दे, कुछ समय से ऑलराउंडर पांड्या चोट और खराब फॉर्म में चल रहे है. खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते पांड्या को इंडिया टीम से बाहर जाना पड़ा.
हार्दिक अपने स्थानीय जुड़ाव के साथ और इतने लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के लिए एक सिद्ध आईपीएल खिलाड़ी होने के नाते कप्तान और प्रमुख खिलाड़ी के रूप में एक स्पष्ट पसंद थे.