Minor Wrestler Withdraw Allegations : क्या अब ख़त्म हो जाएगा पहलवानों का धरना?? नाबालिग महिला पहलवान ने वापस लिए ब्रजभूषण सिंह पर लगाए आरोप
Minor Wrestler Withdraw Allegations : पहलवानों ने बीते कुछ महीनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. महिला पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं अब एक नाबालिग महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई है. उसने बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए आरोप वापस ले लिए हैं. दिल्ली पुलिस ने नाबालिग महिला पहलवान का बयान पटियाला हाउस कोर्ट में कराया है. महिला ने 2 दिन पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बयान वापस लिए.
महिला ने लगाया था यौन अत्याचार का आरोप : Minor Wrestler Withdraw Allegations
पहलवानों के आरोपों के बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं. एफआईआर में एक नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर कई बार यौन अत्याचार का आरोप लगाया है. एफआईआर में प्रताड़ना के आरोपों के बारे में विस्तार से बताया गया है. FIR के अनुसार, लड़की ने कहा कि उसने उसे अपनी ओर खींचा और उसके कंधे पर बहुत जोर से दबाया और फिर जानबूझकर अपना हाथ उसके कंधे के नीचे खिसका दिया. उसके शरीर पर हाथ फेरते हुए कहा, तू मेरे को सपोर्ट कर, मैं तेरे को सपोर्ट करूंगा. मेरे साथ टच में रहना.
गृहमंत्री से मिले धरने पर बैठे पहलवान
बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह और पहलवानों की यह मीटिंग शनिवार रात 11 बजे हुई जिसमें साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शामिल थे. अमित शाह ने पहलवानों से उस समय मुलाकात की है जब खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने पहलवानों को बिना किसी भेदभाव के जांच करने का आश्वासन दिया है.इसके अलावा अमित शाह ने पहलवानों से कहा कि क्या पुलिस को उनका काम करने का समय नहीं देना चाहिए? वहीं दूसरी ओर रविवार को बजरंग पूनिया सोनीपत पहुंचे और कहा कि अभी कोई फैसला न लिया जाए. जल्द ही सभी संगठनों को एक साथ बुलाकर बड़ी पंचायत की जाएगी.