Manipur Internet Service Suspended : मणिपुर में महीने बाद भी ठंडी नहीं हुई हिंसा की आग, इंटेरनेट पर 10 जून तक जारी रहेगी पाबंदी
Manipur Internet Service Suspended : हर दूसरे दिन मणिपुर में किसी न किसी तरह की हिंसा की घटना सामने आ रही है, जिसे देखते हुए अब इंटरनेट पर पाबंदी को आगे बढ़ा दिया गया है.नॉर्थ-ईस्ट में आने वाले राज्य मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई हफ्तों से पूरे राज्य में तनावपूर्ण माहौल है. हालात को देखते हुए मणिपुर में शनिवार 10 जून तक इंटरनेट पर बैन जारी रहेगा.इससे पहले हिंसा फैलने के बाद 3 मई को सबसे पहले इंटरनेट पर बैन लगाया गया था, जिसे अब आगे बढ़ाया गया है.
सोमवार को भी हुई हिंसा
मणिपुर का मैतई समुदाय सबसे ज्यादा आबादी वाला समुदाय है, जिनकी ज्यादातर आबादी शहरों में है. वहीं कुकी और नगा समुदाय पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी हैं. अपने हकों और अधिकारों को लेकर मैतई और कुकी समुदाय में आपसी टकराव होता है.मणिपुर में सख्ती के बावजूद हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में सोमवार 5 जून की सुबह हथियारबंद लोगों के दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के कांगचुप इलाके में हुई.
10 जून तक इंटरनेट रहेगा बंद : Manipur Internet Service Suspended
इंटरनेट पर पाबंदी को लेकर मणिपुर सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि 10 जून शाम 3 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी जारी रहेगी. किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरे मणिपुर और खासतौर पर हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. मणिपुर पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षाबलों की भी कई टुकड़ियां तैनात हैं. साथ ही राज्य सरकार की तरफ से उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की छूट दी गई है.