Help Me Write Feature : अब Gmail खुद आपके लिए लिख देगा मेल, नहीं होगी कोई ग्रामर या स्पेलिंग की गलती, जाने क्या है तरीका
हाल ही में गूगल (Google) ने एनुअल डेवलपमेंट कॉन्फ्रेंस में ‘हेल्प मी राइट’ (Help Me Write) फीचर की घोषणा की थी. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बेस्ड वो फीचर ,है जो आपके लिखने का तरीका बदल देगा. इसके जरिए लिखे गए मेल व्यवस्थित होगा जो आपका इंप्रेशन भी बढ़ाएगा. ‘हेल्प मी राइट’ (Help Me Write Feature) एक AI टूल है, जो आपके प्रांप्ट को समझकर लिखने में आपकी मदद करेगा. जैसे अगर आप एक मेल xyz को शादी में निमंत्रण देने लिए लिखना चाहते हैं, तो आपको ‘हेल्प मी राइट’ फीचर पर क्लिक कर शार्ट में ये क्वेरी डालनी होगी.
Help me write फीचर
गूगल के “Help Me Write” फीचर को Gmail और Google Docs के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. यह फीचर यूजर की तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाले इनपुट की मदद से आपके लिए एक ईमेल ड्रॉफ्ट करेगा. इस फीचर को वर्कस्पेस अपग्रेट के तौर पर दिया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप बस कैंसिलेशन का रिफंड चाहते हैं, तो आपके बनाने के हिसाब से नया फीचर ईमेल ड्रॉफ्ट कर देगा.
ऐसे करें ‘हेल्प मी राइट’ फीचर का इस्तेमाल
- Help Me Write का फीचर आपको ईमेल और गूगल डॉक्स में दिख जाएगा.
- मेल में Help Me Write ऑप्शन पर क्लिक करें और प्रांप्ट डालें कि आपको क्या लिखाना.
- कुछ देर में आपको रिस्पॉन्स मिल जाएगा.
- अगर आपको ये अच्छा नहीं लगता है तो आप इसे री-क्रिएट भी कर सकते है.
- फिर इसे मेल या डॉक में मूव कर दें और एडिट कर लें.
- एडिटिंग के बाद यूजर ईमेल को इन्सर्ट कर सकेगा.