Chess Champion Anupriya Yadav : प्रयागराज की अनुप्रिया यादव बनी दुनिया की नंबर वन शतरंज खिलाड़ी, वर्ल्ड रैंकिंग में हासिल किया पहला स्थान

0
Chess Champion Anupriya Yadav
Spread the love

Chess Champion Anupriya Yadav : प्रयागराज (Prayagraj) में छह साल की बेटी ने शतरंज की वर्ल्ड रैंकिंग (World Ranking) में पहला स्थान हासिल कर दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया है. इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने सात साल तक के बच्चों की जो ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है, उसमें प्रयागराज की छह साल की अनुप्रिया यादव (Anupriya Yadav) को पहला स्थान मिला है. वर्ल्ड रैंकिंग की इस कैटेगरी में फ्रांस की बुनी को दूसरा, बांग्लादेश की वारिसा को तीसरा और इंग्लैंड की नूवी को चौथा स्थान हासिल हुआ है. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अनुप्रिया यादव भारत के ही विश्वनाथन आनंद को अपना आइडियल मानती है और उनके जैसे ही ग्रैंड मास्टर बनना चाहती है.

बड़ी बहन और माँ से सीखा खेल : Chess Champion Anupriya Yadav

Chess Champion Anupriya Yadav With Her Family

अनुप्रिया यादव प्रयागराज के नैनी इलाके की रहने वाली है. उसके माता-पिता दोनों ही टीचर हैं. अनुप्रिया की बड़ी बहन प्रिया भी बचपन से ही शतरंज खेलती थी. प्रिया ने भी तमाम खिताब जीते हुए हैं. बड़ी बहन प्रिया को देख कर ही अनुप्रिया की दिलचस्पी भी शतरंज खेलने में हुई. शतरंज में अनुप्रिया की दिलचस्पी को देखकर उसकी मां सरस्वती देवी ने भी यह खेल सीखा.अनुप्रिया ने शतरंज की बारीकियां अपनी बड़ी बहन प्रिया और मां सरस्वती देवी से सीखीं. थोड़े ही दिनों में वह इस खेल में इतनी माहिर हो गई कि बड़े बड़े खिलाड़ियों को मात देने लगी. अनुप्रिया भारत के साथ ही नेपाल समेत कई दूसरे देशों में भी चैंपियनशिप खेल चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed