Blur Vision Problem : आंखों के ख़राब होने से नहीं बल्कि इन समस्याओं के कारण भी दिखाई देता है धुंधला

0
Blur Vision Problem
Spread the love
Blur Vision Problem : आजकल तो बहुत ही कम उम्र में धुंधला दिखाई देने की समस्या देखी जा रही है. एक्सपर्ट के मुताबिक, किसी चीज को सही तरह से न देख पाने की वजह से आंखों में कई तरह की समस्याएं होना आम है लेकिन हर बार आंखों की समस्या की वजह से ही ऐसी दिक्कतें होती हैं, ऐसा भी जरूरी नहीं है. कुछ कंडिशन में यह भी पाया गया है कि कई गंभीर बीमारियों की वजह से भी आंखों (Eye Care Tips) से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.यूथ में स्मार्टफोन विजन सिंड्रोम की वजह से भी ये परेशानियां होने लगी हैं. हालांकि, यह समस्या तब ज्यादा गंभीर हो जाती है, जब आंखों के इलाज के बावजूद ये ठीक नहीं होती है.

इन गंभीर बीमारियों की वजह से दिख सकता है धुंधला : Blur Vision Problem

 
ज्यादा स्क्रीन टाइम होना : अगर आप लंबे समय तक किसी स्क्रीन पर बैठे रहते हैं तो ध्यान इस तरह उस पर लगा रहता है कि पलके कम झपकती हैं. पलकों के कम झपकाने की वजह से आंखों की सतह को चिकना करने  और इसे फ्रेश रखने वाले आंसू कम होने लगते हैं, जिसकी वजह से धुंधला दिखने लगता है. इसलिए इससे बचकर रहना चाहिए.
शुगर लेवल : शुगर लेवल कंट्रोल न हो पाने की वजह से आंखों की समस्याएं होती हैं, धुंधला दिखने लगताहै. ज्यादातर मामलों में ग्लूकोज लेवल सामान्य होने पर यह समस्या कम होने लगती है. डायबिटीज पेशेंट को रेटिनोपैथी, आंख के पिछले हिस्से में ब्लड आना और आंखों से जुड़ी दूसरी समस्याएं ज्यादा होती हैं. इसलिए डायबिटीज को कंट्रोल में रखना चाहिए.
Blur Vision Problem
ब्लड प्रेशर : ब्लड प्रेशर ज्यादा या कम होने की वजह से भी कमजोरी और चक्कर आने की समस्या आती है. इससे आंखें भी प्रभावित होती हैं. अगर ब्लड प्रेशर कम या ज्यादा है तो दवाईयों का सही समय पर सेवन करें. हार्ट समस्याओं की वजह से भी धुंधला दिखाई देता है.
माइग्रेन : करीब एक चौथाई माइग्रेन के मरीजों को धुंधला दिखाई देता है. कई बार तो देखते समय ऐसा लगता है कि पानी या टूटे शीशे आप देख रहे हैं. सिरदर्द होने पर भी आंखों की समस्याएं हो सकती हैं. सीवियर माइग्रेन की वजह से भी यह समस्या हो सकती है. माइग्रेन साइकोसोमेटिक डिसऑर्डर में विशेष इलाज की जरूरत होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed