Career in IT Sector : आईटी सेक्टर में आपके कैरियर को शानदार रफ्तार देंगे यह शॉर्ट टर्म कोर्स

0
Career in IT Sector
Spread the love
Career in IT Sector : आज कल आईटी जिसे की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कहा जाता है, युवाओं की ओर से सबसे अधिक पसंद किया जाना सब्जेक्ट भी यही है. आज के समय में हर घर में एक आईटी कैंडिडेट ज़रूर मिल जाएगा. अगर आपका भी यहीं ड्रीम हैं कि आप भी 12वीं के बाद आईटी सेक्टर में अपना भविष्य बनाएं तो यहां दी गई डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें.

सालाना 10 से 15 लाख रुपए कमाने के लिए करें ये कोर्स : Career in IT Sector 

साईबर सिक्योरिटी- आज कल डिजिटल और इन्टरनेट का दौर चल रहा है ऐसे में साइबर क्राईम बहुत ज्यादा बढ़ गया है, तो उसको रोकने के लिए आपको बहुत अच्छी-अच्छी नौकरियां मिलेंगी जिसके लिए आप इस डिप्लोमा कोर्स साईबर सिक्योरिटी को कर खूब पैसा कमा सकते हैं. इसमें डिप्लोमा करके आप बन सकते हैं, सॉफ्टवेयर डेवलपर, सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर और इन्फर्मेशन सिक्योरिटी ऐनालिस्ट की नौकरी आदि.
क्लाउड कम्प्यूटिंग- इस कोर्स की जानकारी बहुत कम लोगों को होती है इसलिए इस कोर्स को हर कोई जल्दी से नहीं करता है. कंप्यूटर में क्लाउड कम्प्यूटरिंग बहुत बड़ा रोले प्ले करता है. इसका मुख्य काम यह है कि यह डाटा एक नेटवर्क की तह फटाफट से आगे बढ़ता है. अगर आप भी चाहते है कि आप भी सालाना 10 लाख से 15 लाख सालाना रुपये कमाएं तो इस कोर्स के लिए जल्दी अप्लाई करें.
नैनो टेक्नोलॉजी-  इस कोर्स को करने के लिए जरुरी है की आपने अपनी 12वीं क्लास मैथ्स से पास आउट की हो यानी कि आपके पास 11वीं व 12वीं क्लास में मैथ्स सब्जेक्ट होना कंपलसरी है. अगर आपका भी अग्रीक्ल्च, फ़ूड एंड बेव्रेजिस, मेडिसिन आदि फील्ड में जाने का मन है तो बिना किसी देर के किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट से ये डिप्लोमा कोर्स कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed