Youtube New policy : 1000 नहीं सिर्फ 500 सब्सक्राइबर्स में होगी कमाई जानिए क्या है यूट्यूब की नई पॉलिसी

0
Youtube New policy
Spread the love

Youtube New policy : यूट्यूब ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी (YouTube Monetization policy) में ढील देते हुए नियमों को और सरल कर दिया है. यूट्यूबर्स अब कम सब्सक्राइबर्स संख्या के साथ चैनल से कमाई करना शुरू कर सकेंगे. इससे ब्लॉगिंग करने वाले नए लोग जो यूट्यूब को कमाई के सोर्स के रूप में देखते हैं उनको बड़ी राहत मिली है.अब चाहें आप नए खिलाड़ी हो या फिर पुराने, आपकी वीडियोज के लिए भी यूट्यूब आपको पैसे देगा. आइए जानते हैं यूट्यूब पर आप किस तरह से कमाई कर सकते हैं.

ये है नई पॉलिसी : Youtube New policy 

पहले YouTube को मोनेटाइज करने के लिए क्रिएटर्स के पास 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 वॉच आवर्स होने चाहिए थे। यूट्यब अपने यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के तहत मोनेटाइजेशन पॉलिसी में लोगों को कुछ ढील दे रहा है।अब चाहें आप नए हो या फिर पुराने, आपकी वीडियोज के लिए भी यूट्यूब आपको पैसे देगा. आइए जानते हैं यूट्यूब पर आप किस तरह से कमाई कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब चैनल पर अगर यूजर के 500 सबस्क्राइबर्स हैं तो भी चैनल मॉनेटाइज करवाया जा सकता है.

  • 500 सब्सक्राइबर
  • 3,000 वॉच आवर्स
  • पहले से सरल हुए नियम

  • जरूरी नहीं कि हर महीने आपको ढेरों वीडियो डालनी हो. यूट्यूब की नई पॉलिसी के मुताबिक अब केवल पिछले 90 दिनों में 3 ही वीडियो डाल कर पैसा कमाया जा सकता है. एक साल में 3000 वॉचिंग के घंटे या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यू तो भी कमाई की जा सकेगी. बता दें ये नियम पहले और कड़े थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed