Indian Railway Kumbh Special : कुंभ को लेकर भारतीय रेलवे की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, चलेंगी 800 स्पेशल ट्रेनें
Indian Railway Kumbh Special : देश के कोने-कोने से यात्रियों को कुंभ मेलें में पहुंचाने के लिए 800 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है. शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में नियंत्रण कार्यालय की जांच की. उन्होंने कुंभ मेले (Kumbh Mela) की व्यवस्थाओं को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेन की आवाजाही की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि इससे समझौता नहीं किया जाना चाहिए. रेल मंत्री ने कहा कि जनवरी 2025 के 6 मुख्य स्नान दिन के लिए 800 से ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेनों ( Mela Special Trains) का संचालन किया जाएगा. .
सुरक्षा को लेकर दिया निर्देश
रेल मंत्री (Rail Minister) ने कंट्रोल ऑफिस का भी निरीक्षण किया और कंट्रोल ऑफिस के अधिकारियों और रेल कर्मचारियों से बातचीत की. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेन (Train) की आवाजाही की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि इससे समझौता नहीं किया जाना चाहिए.
वहीं रखरखाव, साफ-सफाई और अन्य समस्याओं को भी सही रखने का निर्देश दिया.कुंभ-2025 में 15 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. एनआर, एनसीआर और एनईआर की ओर से किए जाने वाले आरओबी/आरयूबी और यात्री सुविधाओं समेत कई कामों के लिए 837 करोड़ रुपये अप्रूव किए गए हैं.वहीं तीर्थयात्रियों के यातायात की समस्या से निपटने के लिए एनसीआर, एनईआर और एनआर के कुल नौ स्टेशनों की योजना बनाई गई है.
गर्मियों के लिए स्पेशल ट्रेनें : Indian Railway Kumbh Special
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुंभ की तैयारियों को लेकर सभी काम समय पर पूरा हो जाना चाहिए. गौरतलब है कि रेलवे अभी गर्मियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसके अलावा, समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है, ताकि लोगों को आने जाने में असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े.