Shree Jagannath Rath Yatra 2023 : इस दिन होगी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की भव्य शुरुआत, जानिए क्या है इसका महत्व
विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ (Shree Jagannath Rath Yatra 2023) की भव्य रथ यात्रा लंबे समय से निकाली जा रही है. इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ नगर का भ्रमण करते हैं, जिसमें उनके साथ बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा मौजूद होती हैं. हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि पर इस यात्रा का शुभारंभ होता है. इस रथयात्रा में भव्य और विशालकाय रथों में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजमान होकर गुंडिचा मंदिर जाते हैं. इस मंदिर को उनकी मौसी का घर भी माना जाता है. ओडिशा की इस भव्य रथ यात्रा में ना सिर्फ देश, बल्कि विदेश से भी भक्त पुरी में एकत्रित होते हैं.
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का महत्व
सनातन में भगवान जगन्नाथ का विशेष महत्व है. पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर चार धामों में गिना जाता है. प्राचीन काल से चली आ रही रथयात्रा की परंपरा आज भी निभाई जा रही है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त भगवान जगन्नाथ की सच्चे मन से पूजा आराधना करते हैं. उनके सभी दुख दूर होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी होती है.
कब निकाली जाएगी साल 2023 की रथ यात्रा
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि का शुभारंभ आज 19 जून सुबह 11:25 से हो रहा है. इसका समापन अगले दिन यानी 20 जून 2023 को दोपहर 1:07 पर होगा. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून 2023 दिन मंगलवार को निकाली जाएगी.
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा : Shree Jagannath Rath Yatra 2023
आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि के अनुसार भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा जून 2023 की रात्रि 10:04 से शुरू होगी. इस यात्रा का समापन अगले दिन 21 जून 2023 को शाम 7:09 पर होगा. भगवान जगन्नाथ इस दौरान पूरे नगर का भ्रमण करेंगे और फिर गुंडिचा मंदिर में इस भव्य यात्रा को विश्राम दिया जाएगा.