Manipur Violence : मणिपुर के हरओठेल में फिर हुई गोलीबारी एक शख्स की मौत, सेना ने की जवाबी कार्रवाई

0
Manipur Violence
Spread the love

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा जारी है, गुरुवार (29 जून) सुबह भी राज्य में गोलीबारी हुई है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं. सेना ने बताया कि सुबह 5.30 बजे मणिपुर के हरओठेल (Haraothel) गांव में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की.

स्थिति को बढ़ने से रोकने के लिए क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी अब थम चुकी है. सेना ने कहा कि दंगाइयों को असम राइफल्स के जवानों ने जवाब दिया है. मामले की जांच जारी है. सैनिकों की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप गोलीबारी बंद हो गई. सेना ने कहा कि अपुष्ट रिपोर्टों से कुछ लोगों के हताहत होने का संकेत मिला है.

मणिपुर के दौरे पर गए हैं राहुल गांधी : Manipur Violence

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गुरुवार को मणिपुर पहुंचे हैं. राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर पुलिस ने इंफाल से 20 किलोमीटर दूर बिष्णुपुर में रोक दिया था. राहुल गांधी मणिपुर के अपने दो दिवसीय दौरे के लिए इंफाल पहुंचने के बाद चुराचांदपुर जिले के लिए रवाना हुए थे, जहां व हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से राहत शिविरों में मिलने वाले थे. पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद राहुल गांधी इंफाल वापस लौट गए.

हिंसा में 100 ज्यादा लोगों की मौत

मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच 3 मई को भड़की जातीय हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं. मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद हिंसा शुरू हुई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed