Nora Fatehi Hot Dance : Nora-Terence का डांस देखकर छूट जाएगा पसीना, बरसात में मौसम बदल देगा ये वीडियो

0
Nora Fatehi Hot Dance
Spread the love

Nora Fatehi Hot Dance : नोरा फतेही (Nora Fatehi) डांस की दीवानी हैं तो टेरेंस लुइस डांस (Terence Lewis) के मास्टर और जब दोनों मिल जाए तो फिर कमाल होना ही है. ऐसे में इनकी वीडियो दिल थामकर ही देखें. यूं तो ये वीडियो सालों पुरानी है लेकिन आज भी लोगों का दिल इसे देखने से नहीं भरता.सोशल मीडिया पर तब ये वीडियो जमकर वायरल हुआ था और आज भी इसे खूब देखा जाता है. नोरा ने ना सिर्फ इस शो को जज किया था बल्कि वो खुद एक बेहतरीन डांसर हैं और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शो में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था.

जब टेरेंस की बाहों में झूमी थीं नोरा : Nora Fatehi Hot Dance

नोरा फतेही और टेरेंस लुइस ने एक साथ डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर को जज किया था. इस दौरान दोनों रेट्रो स्पेशल एपिसोड में शो की जज गीता कपूर की रिक्वेस्ट पर साथ डांस करते दिखे थे.

साड़ी पहने नोरा ने तब टेरेंस के साथ ऐसा डांस किया कि लोगों की निगाहें इनसे हटाए ना हटी. भीगी-भीगी रातों में ऐसी बरसातों में…गाने पर नोरा और टेरेंस की हॉट कैमिस्ट्री ने वाकई आग लगा दी थी. अगर ये वीडियो आपने अब तक नहीं देखी है तो पहले इस पर नजर डाल लीजिए.

नोरा का नया गाना भी है चर्चा में

नोरा पहले भी कई गानों में नजर आ चुकी हैं और अब उनका लेटेस्ट सॉन्ग भी खूब सुर्खियों में है. इसकी खास बात है कि इसे प्रोड्यूस भी नोरा ने ही किया है और वो इसकी सिंगर भी खुद ही हैं.

नोरा का नया गाया Sexy in my Dress 4 दिनों में ढाई मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed