India Railway Room Booking : सिर्फ 100 रुपये में रेलवे स्टेशन पर मिल जाएगा होटल जैसा कमरा, जाने क्या है बुकिंग का तरीका

0
India Railway Room Booking
Spread the love

India Railway Room Booking : भारतीय रेवले यात्रियों के लिए कई तर‍ह की सुविधाएं प्रोवाइड कराता है, ताकि लोगों का सफर आरामदायक रहे. त्‍योहार और गर्मी के समय स्‍पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को राहत दी जाती है. साथ ही टिकट बुकिंग और अन्‍य सुविधाएं समय-समय पर दी जाती है. रेलवे की कई सुविधाओं के बारे में यात्रियों को जानकारी नहीं होती है. आज हम एक ऐसी ही सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं.

अगर आप रेलवे से सफर कर रहे हैं और आपको रेलवे स्‍टेशन पर ठहरना है तो आपको किसी होटल या कहीं दूर जाने की आवश्‍यकता नहीं है. यह रूम काफी कम कीमत में मिल जाएंगे. आइए जानते हैं आप कितने रुपये में और कैसे टिकट की बुकिंग करा सकते हैं.

सिर्फ 100 रुपये में होटल जैसा रूम 

रेलवे स्‍टेशन पर यात्रियों को ठहरने के लिए होटल जैसे रूम की व्‍यवस्था की गई है. यह एसी वाला रूम होगा और इसमें सोने के लिए बेड और रूम की सभी जरूरत की चीजें उपलब्‍ध होंगी. रातभर के लिए रूम बुक करने पर आपको 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक भुगतान करने पड़ सकते हैं.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग : India Railway Room Booking

  • अगर आप रेलवे स्‍टेशन पर होटल जैसा कमरा बुक करना चाहते हैं तो आपको यहां बताए गए कुछ प्रॉसेस को फॉलो करना होगा.
  • सबसे पहले आईआरसीटीसी का अपना अकाउंट ओपन करें
  • अब लॉग इन कर लें और माई बुकिंग पर जाएं
  • अपने टिकट बुकिंग के नीचे की ओर रिटायरिंग रूम का ऑप्‍शन दिखेगा
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको रूम बुक करने का विकल्‍प दिखेगा
  • पीएनआर नंबर भरने की आवश्‍यकता नहीं होगी
  • लेकिन पर्सनल जानकारी और यात्रा की कुछ जानकारी भरनी होगी
  • अब पेमेंट करने के बाद आपका रूम बुक हो जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed