Train Booking Closed : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर 3 घंटे 45 मिनट तक बंद रहेगी ऑनलाइन बुकिंग

0
Train Booking Closed
Spread the love

Train Booking Closed : अगर आज आप कहीं सफर करने के लिए रेल टिकट की बुकिंग करने जा रहे हैं तो आपको दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्‍योंकि कोलकाता के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्‍टम (पीआरएस) डेटा सेंटर में डाइनटाइम गतिविधियों के बाद इंटरनेट बुकिंग प्रभावित है. इससे कई राज्‍य प्रभावित होंगे.   

पीआरएस तीन घंटे 45 मिनट की अवधि के लिए बंद रहेगा. यात्री 08 जुलाई 2023 शनिवार को 23:45 बजे से 09 जुलाई 2023 रविवार को 03:30 बजे के बीच ऑनलाइन माध्‍यम से अपना टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. हालांकि कुछ राज्‍यों में इसका असर नहीं होगा. पीआरएस बंद होने से कई काम प्रभावित होने की संभावना है.

किन राज्‍यों में बंद रहेगा पीआरएस : Train Booking Closed

ऑनलाइन बुकिंग बंद का असर कई राज्‍यों में रहने वाला है. इसमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, असम, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से शामिल हैं. उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली और अन्‍य राज्‍यों में इसका असर नहीं दिखेगा. वहीं रेलवे के एरिया की बात करें तो पूर्वी रेलवे (ईआर), दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर), पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर), पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) और पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) जोन पर पड़ेगा.

पीआरएस सिस्‍टम बंद होने से प्रभावित सर्विस 

पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्‍टम (पीआरएस) बंद होने से कई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इसमें इंटरनेट बुकिंग, करंट बुकिंग, पूछताछ, चार्टिंग और अन्य सर्विस प्रभावित होंगी. हालांकि यात्री मोबाइल एप्‍लीकेशन से स्‍थानीय ट्रेन खरीद सकेंगे. वहीं रेलवे स्‍टेशनों के टिकट काउंटरों से भी खरीद सकेंगे.

रेलवे ने 07 जुलाई, 2023 से 09 जुलाई, 2023 तक चार घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है.

ट्रेन नंबर 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 08 जुलाई, 2023 को प्रभावित
ट्रेन नंबर 12508 08 जुलाई, 2023 को सिलचर-त्रिवेंद्रम अरोनाई एक्सप्रेस
09 जुलाई, 2023 को न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed