Manipur Internet Services : हाईकोर्ट के इंटरनेट बहाली के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्य सरकार

0
Spread the love

Manipur Internet Services : मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सुविधा बहाल करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. राज्य सरकार ने कहा है कि स्थिति में बार-बार बदलाव हो रहा है. अभी इस आदेश पर अमल से मुश्किल हो सकती है. चीफ जस्टिस ने आज ही सुनवाई की बात कही.

मणिपुर में इंटरनेट पर बैन लगे भी दो महीने से ज्यादा हो गए. हाल ही में मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर 10 जुलाई तक के लिए बैन बढा दिया था. इंटरनेट बैन के खिलाफ याचिकाओं पर मणिपुर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि गृह विभाग मामले दर मामले के आधार पर इंटरनेट सेवा प्रदान कर सकता है.

हाईकोर्ट में 25 जुलाई को सुनवाई : Manipur Internet Services

मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को ‘नागरिकों के जीवन और संपत्ति’ की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा का फिजिकल एग्जामिनेशन करने का निर्देश दिया था. अदालत ने इस संबंध में विस्तार रिपोर्ट मांगी है. अदालत मामले की सुनवाई 25 जुलाई को करेगी.

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इंफाल पश्चिम जिले में शुक्रवार रात (7 जुलाई) एक उग्र भीड़ ने दो वाहनों को फूंक दिया, जबकि इंफाल पूर्व जिले में दो समुदायों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी की सूचना है. पीटीआई के अनुसार, यहां ऐतिहासिक कंगला किले के पास 150-200 लोगों की उग्र भीड़ ने दो वाहनों में आग लगा दी और पुलिस से हथियार छीनने की भी कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed