Instagram Threads Features : थ्रेड्स चलाने के हैं शौकीन, तो आपको जरूर पता होने चाहिए ये फीचर्स
Instagram Threads Features : इंस्टाग्राम थ्रेड्स टि्वटर की तरह एक ऐप है. इसमें आपको अकाउंट बनाना पड़ता है. अगर आपका इंस्टा अकाउंट है, तो आप उसी से थ्रेड्स में लॉगिन कर सकते हैं. थ्रेड्स अभी नया है, लोग इससे बहुत ज्यादा परिचित नहीं है, इसलिए चलाने में समस्याएं भी आती हैं. इसके साथ ही फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं है. आज हम आपको कुछ जरूरी बातें बताएंगे, जिससे कि आप इस ऐप का मैक्सिमम यूज कर पाएंगे. इसके कुछ फीचर तो प्राइवेसी को जान सके ताकि आप पर यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो. मेटा ने थ्रेड्स को 5 जुलाई को 100 से ज्यादा देशों में एक साथ लांच किया था और अब तक इसमें 150 मिलियन यूजर हो चुके हैं. थ्रेड्स को अभी फिलहाल में आप केवल एंड्रॉयड और आईओएस पर ही चला सकते हैं. आने वाले समय में इसमें कुछ नए अपडेट आयेंगे, यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा थ्रेड्स और ट्विटर में कड़ा कंपटीशन है.
ये फीचर आएंगे बड़े काम : Instagram Threads Features
- प्राइवेट प्रोफाइल: थ्रेड्स में आप अपनी प्रोफाइल को ओपन या प्राइवेट रख सकते हैं. प्राइवेट रखने पर आपके पोस्ट आदि को केवल वही लोग देख पाएंगे जो आपको फॉलो करते हैं. प्राइवेसी के लिए ये एक इम्पोर्टेन्ट फीचर है.
- थ्रेड्स पर आप ये चुन सकते हैं कि आपके पोस्ट पर कौन-कौन रिप्लाई कर सकता है. जैसे जिन लोगों को आपने मेंशन किया है, हर कोई या ऐसे लोग जिन्हें आप फॉलो करते हैं.
- बेकार के अकाउंट्स को आप हाईड, म्यूट, और रिपोर्ट कर सकते हैं. कई बार हमे अननोन अकाउंट से गलत तरीके के मैसेज आते हैं जो हमें परेशान करते हैं. इन ऑप्शन की मदद से आप ऐसे अकाउंट को बैन कर सकते हैं.
- थ्रेड्स यूजर्स को आपत्तिजनक शब्दों और वाक्यांशों वाले पोस्ट को स्वचालित रूप से ब्लॉक करने की सुविधा देता है. इससे प्लेटफॉर्म और भी सुरक्षित बन जाता है. कस्टम आपत्तिजनक शब्दों और वाक्यांशों को ब्लॉक करने के लिए सेटिंग्स के अंदर प्राइवेसी में जाएं और फिर कस्टम आपत्तिजनक शब्दों और वाक्यांशों पर जाएं और इसे ऑफ कर दें.
- बार-बार ऐप के नोटिफिकेशन बजने से इरिटेशन होती है. ऐसे में आप पुश नोटिफिकेशन को 8 घंटे तक के लिए बंद कर सकते हैं. इससे आपको ऐप से जुड़े कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे और आपको कोई डिस्टर्बेंस नहीं होगी.
- अगर आप ऐप ज्यादा यूज करते हैं तो Take a Brake ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका स्क्रीनटाइम नहीं बढ़ेगा और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी.
जल्द थ्रेड्स में मिलेंगे नए फीचर्स
इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने थ्रेड्स पोस्ट में बताया कि कंपनी जल्द यूजर्स को एक टाइमलाइन ,जो उन लोगों की पोस्ट दिखाती है जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं, पोस्ट एडिट करने के लिए एक बटन और पोस्ट खोजने की क्षमता का अपडेट देगी. पोस्ट को एडिट करने का अपडेट विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा क्योकि ट्विटर पर ये फीचर पेड है. यानि सिर्फ ब्लू टिक यूजर्स को ही मिलता है.