Pakistani Seema Haidar : सीमा हैदर के पास एटीएस को मिले चार मोबाइल फोन, इंस्टाग्राम पर 9 बार बदला यूजरनेम
Pakistani Seema Haidar : सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट से सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. फरवरी 2022 में सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, जिसमें डेढ़ साल में 9 बार सीमा हैदर ने अपना यूजर नेम बदला. सीमा हैदर सचिन सहित 16 लोगों को फॉलो करती थी. इसमें भारत की खबरों के लिए सीमा ने एएनआई को फॉलो कर रखा था. बाकी फॉलोअर्स में ज्यादातर हिंदू धर्म से जु़ड़े इंस्टा अकाउंट थे, जिसमें सीमा बागेश्वर धाम और महादेव से जुड़े अकाउंट को फॉलो करती थी.
इंस्टाग्राम पर 9 बार बदला यूजर नेम : Pakistani Seema Haidar
सीमा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है. वह अपने प्रेमी सचिन के साथ वीडियोज डालती रहती है. सीमा ने फरवरी 2022 में पहली बार अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, जिसमें डेढ़ साल में 9 बार अपना यूजर नेम को बदला गया है. जानकारी के अनुसार सीमा हैदर के पाकिस्तानी नंबर वाले फोन का सारा डाटा डिलीट कर दिया गया था, जिसे एटीएस की टीम रिकवर करने की कोशिश कर रही है. उसके पास से 5 मोबाइल फोन मिले जिसमें से चार चालू था और एक टूटा हुआ था. इसके अलावा सचिन के पास से भी एक टूटा हुआ फोन मिला है. एटीएस फिलहाल इन सभी टूटे फोनों की डाटा रिकवरी में लगी हुई है. जिससे सीमा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके.
सीमा हैदर के इस केस में लगातार एक के बाद एक नईं परतें खुल रही हैं. साल 2013 में सीमा के इश्क से परिवार नाराज था और 17 साल की उम्र में सीमा का गुलाम हैदर से निकाह हुआ था. सीमा 2020 में सचिन से पबजी गेम के दौरान मिली थी और 2022 में भाई की पाक सेना में नौकरी लगी, जिसके बाद 2023 में 4 बच्चों के साथ सीमा भारत आ गई.
करवा चौथ से लेकर नवरात्र तक का व्रत रख चुकी है सीमा
हिन्दी अखबार हिन्दुस्तान की एक खबर के अनुसार सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान में रहते हुए भी सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रख चुकी है. सचिन के प्यार में सीमा नवरात्र से लेकर होली का पर्व माना चुकी हैं. सीमा ने कहा उनका बस इतना ही जुर्म है कि वह बिना विजा के हिंदुस्तान में दाखिल हुई.सीमा कहती है कि अगर वो उसे पाकिस्तान बुलाती और वो वहां पकड़ा जाता तो उसके साथ बहुत बुरा होता.सीमा ने कहा कि वो हिंदू को बन ही गई है. बहुत जल्द भारतीय भी बन जाएगी.