Spam Video Call : जानिए क्या है स्पैम वीडियो कॉल, कैसे होती है ब्लैकमेलिंग, क्या है इससे बचने का तरीका?

0
Spam Video Call
Spread the love

Spam Video Call : इन दिनों वीडियो कॉल का स्कैम वायरल है, इस स्कैम की चपेट में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी आ चुके हैं. ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद वॉट्सऐप भी अपने यूजर्स से अपील कर रहा है कि वो अनजान नंबरों से आने वाले कॉल-मैसेज से सतर्क रहें.विक्टिम के पास वीडियो कॉल आता है. जब विक्टिम कॉल उठाता है तो वीडियो कॉल करने वाला ठग कॉल पर आपत्तिजनक विजुअल्स दिखाने लगता है. ये इस तरह से दिखाया जाता है जिससे ये लगे कि वीडियो कॉल पर विक्टिम के लिए ही वो चीज़ें हो रही हैं. विक्टम कुछ समझ पाए उससे पहले ही उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है. इस रिकॉर्डिंग को इस तरह तैयार किया जाता है कि विक्टिम वीडियो कॉल पर सेक्शुअल बातें और हरकतें करता है.

वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग तक : Spam Video Call

इस वीडियो के आधार पर स्कैमर्स विक्टिम को ब्लैकमेल करते हैं. पैसे मांगते हैं, पैसे नहीं देने पर वीडियो उसके परिवार और दोस्तों को भेजने की धमकी देते हैं. पैसे ऐंठने के बाद आरोपी या तो गायब हो जाते हैं, या फिर दूसरे नंबरों से फोन करके और अलग-अलग बहाने से विक्टिम को कॉल करके ब्लैकमेल करके उनसे पैसों की उगाही करते रहते हैं.


जब भी आपके पास वीडियो कॉल आता है तो बाई डिफॉल्ट आपके फोन का फ्रंट कैमरा एक्टिव होता है. वो इसलिए कि वीडियो कॉल्स का मेन पर्पस सामने वाले को देखते हुए उससे बात करना होता है. इसी का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं, उन्हें पता है कि जब आप फोन उठाएंगे तो आपके फोन का फ्रंट कैमरा एक्टिवेट होगा और आपका चेहरा वो रिकॉर्ड कर लेंगे.

वीडियो कॉल स्पैम से बचने के लिए क्या करें?

सबसे ज़रूरी बात तो ये कि कोई भी जेन्युइन व्यक्ति आपको ऐसे ही वीडियो कॉल नहीं करेगा. जेन्युइन कॉलर पहले आपको मैसेज या नॉर्मल कॉल करेंगे, आपसे वीडियो कॉल की परमिशन लेंगे और उसके बाद ही आपको वीडियो कॉल करेंगे. ऐसे में अगर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आ रहा है तो उसे रिसीव करने की जगह काट देना सही ऑप्शन है.

लेकिन कई बार हमें लगता है कि फोन किसी अपने का भी हो सकता है, ऐसे में हम कॉल रिसीव करना प्रिफर करते हैं. अगर आपको कॉल रिसीव करने की ज़रूरत लगे तो आप फोन उठाते वक्त फोन का फ्रंट कैमरा कवर कर लें. जब आपको भरोसा हो जाए कि सामने जेन्युइन कॉलर है तब कवर हटा लें. अगर स्पैम कॉल हुआ तो आप ब्लैकमेलिंग से बच जाएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed