Gyanvapi Case News :ज्ञानवापी में शुरू हो जाएगी पूजा! आज इस मामले की सुनवाई में आम लोग भी बन सकेंगे पक्षकार

0
Gyanvapi Case News
Spread the love

Gyanvapi Case News : भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ज्ञानवापी में सर्वे कर रही है. ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज आठवां दिन है. जिसके तहत ज्ञानवापी की पश्चिम दीवार से लेकर तहखानों गुंबद और छत की ढलाई की बारीकी से जांच की जा रही है. इसी बीच एक खास खबर यह है कि ज्ञानवापी में पूजन की मांग को लेकर अदालत में एक लंबित मुकदमे में आज यानी 11 अगस्त को सुनवाई होनी है. इससे पहले अदालत ने मुकदमे में आम लोगों को भी पक्षकार बनने के लिए प्रार्थना पत्र देने और आपत्ति दर्ज करने के लिए सूचित किया है.

सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की ओर से इस मुकदमे में पक्ष बनने के लिए लोगों को जानकारी दी गई है.ज्ञानवापी में पूजन की मांग को लेकर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की ओर से मुस्लिम व हिन्दू पक्ष दोनों की तरफ से आम लोगों को भी इसमें पक्षकार बनने का मौका दिया गया है.

आम लोग भी बन सकेंगे पक्षकार

लोगों को इसके बारे में जानकारी देने के लिए चौक इलाके में डुगडुगी बजाकर लोगों को इसकी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि अगर कोई भी इस मुकदमें में पक्षकार बनना चाहता है या फिर अपनी कोई आपत्ति दाखिल करना चाहता है तो वो 11 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे या तो व्यक्तिगत अथवा अपने वकील के जरिए बात रख सकता है.

दरअसल ज्ञानवापी में पूजन को लेकर संजय कुमार रस्तोगी, नवीन कुमार, अमित कुमार सिंह और अखंड प्रताप सिंह ने सिविल जज की अदालत में एक वाद दायर किया है. जिसके बाद कोर्ट ने आम लोगों को भी इसमें पक्षकार बनने का मौका दिया है. इस मामले में आज सुनवाई होनी है. इसमें अंजुमन इंतजामिया कमेटी और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्र्स्ट को प्रतिवादी बनाया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला : Gyanvapi Case News

याचिकाकर्ता ने मांग की है कि ज्ञानवापी परिसर जो लोहे की बेरिकेडिंग से घिरा हुआ है उसमें स्थित मां श्रृंगार गौरी, आदि विश्वेश्वर सहित सभी देवी देवताओं को नियमित पूजा व दर्शन हो सके और प्रतिवादी इसमें कोई अवरोध उत्पन्न न करें. यहां पर हिन्दुओं को बिना किसी रोक-टोक के आने-जाने दिया जाए. यहां पर जो हिन्दू धर्म के प्रतीक चिन्ह जैसे त्रिशूल, कमल का फूल और घंटी है उन्हें नष्ट न किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed