World Cup New Schedule : वर्ल्ड कप का बदला शेड्यूल, देखिए अब टीम इंडिया की कब और किससे होगी भिड़ंत
World Cup New Schedule : सितंबर में एशिया कप शुरू होगा, इसके बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानि वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर नवंबर में खेला जाएगा. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब 2 महीने से कम समय रह गया है. विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा और वहीं वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कुल 9 मैच खेलने हैं. शेड्यूल (World Cup New Schedule) में थोड़ा परिवर्तन किया गया है, तो आइए जानते हैं शेड्यूल परिवर्तन के बाद टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा रहा.
आईसीसी द्वारा इन मैचों का बदला गया शेड्यूल : World Cup New Schedule
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें 13 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
भारत-पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाएगा. इसी दिन यानि 11 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इसके अलावा भारतीय टीम के सामने नीदरलैंड की चुनौती 12 नवंबर को होगी. भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा
2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
- 8 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में
- 11 अक्टूबर- अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में
- 14 अक्टूबर- पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में
- 19 अक्टूबर- बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में
- 22 अक्टूबर- न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में
- 29 अक्टूबर- इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में
- 2 नवंबर- श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में
- 5 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में
- 12 नवंबर- नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में.