Income Tax Refund Status : क्या आपको अब तक नहीं मिला इनकम टैक्स रिफंड? ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना स्टैटस
Income Tax Refund Status : जिन लोगों ने अपना ITR समय पर फाइल कर दिया था, ऐसे टैक्सपेयर्स को आयकर विभाग ने रिफंड जारी करना शुरू कर दिया है. इसलिए यदि आपको रिफंड हासिल नहीं हुआ, तो सबसे पहले आपको चेक करना चाहिए कि आपका ITR ई-वेरीफाई हुआ है या नहीं? आयकर विभाग के अनुसार वित्त वर्ष 2022 के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ आईटीआई फाइल किया जा चुके हैं, इनमें से 5.63 करोड़ को E-Verify भी किया गया है. सभी के लिए रिफंड जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आपको रिफंड अब तक हासिल नहीं हुआ, है तो आप अपना ऑनलाइन स्टैटस चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन स्टेटस चेक (Online Refund Status Check) के माध्यम से आप ये पता कर सकते हैं कि आपको रिफंड कब तक मिलेगा?
आपको बताते चले कि पिछले वर्षों में आयकर विभाग ने रिफंड जारी करने के लिए औसतन 28 दिन का समय लिया था, जबकि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार, तकनीकी इस्तेमाल से आईटीआर संबंधी सभी प्रक्रियाओं में तेजी आने के कारण अब 16 दिन में टैक्स रिफंड जारी किया जा सकता है.
आइटीआर ई-वेरिफाई करना जरूरी
आयकर विभाग ने समय पर आइटीआर फाइल करने और उसे वेरीफाइ करने वाले कुछ टैक्सपेयर्स को टैक्स रिफंड जारी करना शुरू कर दिया है. ऐसे में यदि आपको रिफंड हासिल नहीं हुआ है तो सबसे पहले आपको ये चेक करना होगा कि आपका आईटीआर ई-वेरिफाई हुआ है या नहीं. यदि नहीं हुआ है तो आपको रिफंड नहीं मिलेगा. क्योंकि ई-वेरिफाई नहीं होने पर आयकर आइटीआर फाइलिंग प्रक्रिया को अधूरा मानता है और रिटर्न को प्रॉसेस नहीं करता है. यदि आपका आइटीआर ई-वेरिफाई हो चुका है फिर भी रिफंड नहीं आया तो आपको अपना स्टैटस चेक करना होगा.
क्या ऑनलाइन Income Tax Refund Status Check कर सकते हैं?
जो भी टैक्सपेयर्स अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं या आपको स्टेटस नहीं पता तो फिर ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं. स्टेटस की जांच आप केवल ऑनलाइन ही कर सकते हैं. वैसे तो जब भी आपके खाते में रिफंड आता है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और इमेल एड्रेस पर सूचना आ जाती है. लेकिन इसके अलावा भी आप ऑनलाइन स्टेट्स चेक कर सकते हैं.