Youtube Search Tune : लिरिक्स नहीं याद हैं, तो ट्यून से भी चल जाएगा काम, यूट्यूब पर गुनगुना कर सर्च कर सकेंगे गाना

0
Youtube Search Tune
Spread the love

Youtube Search Tune : आपके साथ अक्सर ऐसा होता होगा कि आप गाने के लिरिक्स तो भूल जाते हैं, लेकिन उसकी ट्यूनिंग आपको याद रह जाती है. लेकिन अफसोस की बात यह है की ट्यूनिंग के द्वारा हम गाने को यूट्यूब पर या किसी भी प्लेटफार्म पर सर्च नहीं कर सकते हैं. जब तक उससे जुड़ी लाइन हमारे दिमाग में ना आ जाए. कई बार हमें गाने की बीच की लाइन याद रहती है लेकिन हम शुरुआत की लाइन भूल जाते हैं. अभी इस समस्या का समाधान युटुब ने खोज निकाला है और यूट्यूब जल्द ही यह फीचर लॉन्च करेगा की आप गाने को ट्यूनिंग के माध्यम से सर्च कर पाएंगे.

जानिए क्या है ये फीचर : Youtube Search Tune

यूट्यूब एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसकी मदद से आप अपने मनपंद गाने को गुनगुना कर ढूंढ पाएंगे. इस फीचर के बारे में जानकारी कंपनी ने अपने ‘यूट्यूब टेस्ट फीचर्स एंड एक्सपेरिमेंट्स’ पेज पर दी है. फिलहाल इस फीचर को वही लोग एक्सेस कर सकते हैं तो जिनके पास एक्सपेरिमेंट पेज का राइट है. नए सांग सर्च फीचर के तहत यूजर को सबसे पहले सांग सर्च करने के लिए गाने की ट्यून या कोई लाइन 3 से 4 सेकंड के लिए गुन गुनानी होगी. इसे सबमिट करने के बाद यूट्यूब उस गाने को खोजेगा और आपके सामने पेश करेगा.

फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है इसलिए हो सकता है कि ये अभी सही से काम न करें लेकिन कंपनी इसे परफेक्ट बनाने पर काम रही है ताकि लोगों का सर्च एक्सपीरियंस आसान बनाया जा सके. सरल भाषा में आप ऐसे समझ लीजिए कि जैसे अभी आप वॉइस सर्च करते हैं, कुछ ऐसा ही नए फीचर में भी कर पाएंगे.

इस फीचर पर भी चल रहा काम 

यूट्यूब यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए सब्सक्रिप्शन फ़ीड में ‘स्मार्ट आर्गेनाईजेशन सिस्टम’ पर काम कर रहा है. इसके तहत आपको आपके द्वारा सब्सक्राइब किए गए क्रिएटर की कुछ हाल फ़िलहाल की वीडियो एक ही जगह पर दिखेंगी जिससे आपको एक एक कर वीडियो को नहीं ढूंढना पड़ेगा. वर्तमान में अगर आप यूट्यूब पर एक क्रिएटर की हाल फिलहाल की कुछ वीडियो देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस क्रिएटर के पेज पर जाना होता है और वहां एक-एक कर वीडियो देखनी पड़ती है. लेकिन जल्द ये झंझट भी कंपनी कम करने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed