Mera Bill Mera Adhikhar : सामान खरीदने के बाद यहां अपलोड करें अपना बिल, सरकार देगी एक करोड़ का ईनाम

0
Mera Bill Mera Adhikhar
Spread the love

Mera Bill Mera Adhikhar : सरकार ने रिटेल और होलसेल कारोबारियों के बीच जीएसटी बिल के चलन को बढ़ाने के लिए ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ स्कीम (Mera Bill Mera Adhikar) की शुरुआत की है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस योजना के बारे में ऐलान करते हुए बताया कि इसके जरिए हर तिमाही में 1-1 करोड़ के दो बंपर इनाम दिए जाएंगे. वहीं 10-10 हजार से लेकर 10-10 लाख रुपये के कई और इनाम भी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे. इस स्कीम को 1 सितंबर, 2023 से पायलट आधार पर लॉन्च किया जा रहा है.वित्त मंत्रालय ने इस खास स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि हर महीने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) बिल अपलोड करने वाले लोगों में से 800 लोगों को 10,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं 10 ऐसे लकी लोग होंगे जिन्हें 10-10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

स्कीम से मिलेगा यह फायदा

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ स्कीम को खासतौर पर इसलिए लॉन्च किया गया है ताकी इसके जरिए ग्राहकों को जीएसटी बिल या इनवॉयस लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इस स्कीम को असम, गुजरात, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली और दमन और दीव के लिए लॉन्च किया गया है.

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना का लाभ उठाने के लिए अपलोड किए गए इनवॉइस में जीएसटीआईएन (GSTIN) इनवॉइस नंबर, पेमेंट की गई रकम, टैक्स राशि, इनवॉयस की तिथि और राज्य और केंद्र शासित प्रदेश का नाम दर्ज होना आवश्यक है.

कैसे बिल करें अपलोड : Mera Bill Mera Adhikhar

  • इसके लिए आप ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप को आईओएस और एंड्रॉयड से डाउनलोड करें.
  • इसके अलावा आप web.merabill.gst.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं.
  • यहां कम से कम 200 रुपये के बिल को अपलोड किया जा सकता है.
  • ध्यान रखें कि एक महीने में एक यूजर अधिकतम 25 बिल तक अपलोड कर सकता है.

वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि जिन विजेताओं को पुरस्कार मिलेगा उन्हें पैन नंबर, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स को ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप पर अपलोड करना होगा. यह सभी जानकारी पुरस्कार के ऐलान के 30 दिन के भीतर देना आवश्यक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed