Dearness Allowance Hike News : जानिए क्या है अपडेट? केंद्र सरकार कब बढ़ाएगी महंगाई भत्ता?
Dearness Allowance Hike News : मोदी सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फ़ीसदी वृद्धि करके इसे 42 से 45 फ़ीसदी तक करने वाली है. महंगाई भत्ते को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. केंद्र सरकार जल्दी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक तीन फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोत्तरी होगी. यह बढ़ोत्तरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी मानी जाएगी. केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार महंगाई भत्ते में तीन फीसदी इजाफा होगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी दिया जाएगा. यह साल में दूसरी बार होगा जब सरकार इसमें इजाफा करेगी.
किस आधार पर तय होता है डीए हाइक
डीए हाइक लेबर मिनिस्ट्री के लेबर ब्यूरो ब्रांच के मंथली कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स डाटा के आधार पर तय किया जाता है. मंत्रालय ने अभी तक जुलाई का आंकड़ा जारी किया है, जो 3.3 प्वाइंट बढ़कर 139.7 हो चुका है. इस आंकड़े के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. हालांकि अंतिम निर्णय सरकार की ओर से लिया जाएगा.
कब होगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
केंद्र सरकार डीए में कब बढ़ोतरी करने वाली है, इसके लिए अभी अधिकारी जानकारी नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सितंबर में कभी भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान हो सकता है. डीए सरकारी कर्मचारियों और डीआर पेंशनर्स को दिया जाता है और एक साल में दो बार जनवरी, जुलाई में बढ़ाया जाता है.
पिछली बार 4 फीसदी बढ़ा था डीए : Dearness Allowance Hike News
पिछली बार मार्च 2023 में डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे मौजूदा डीए 42 फीसदी मिल रहा है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कई और राज्यों ने महंगाई भत्ते में इजाफा किया था. इसमें मध्य प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं.