आज भी कश्मीरी पंडितो के लिए हैं दहशत भरा माहौल,कश्मीर छोड़ने की मिल रही हैं धमकी…

0
इनमें मारे गए दो आतंकी राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे।

इनमें मारे गए दो आतंकी राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे।

Spread the love

आज भी कश्मीरी पंडितो के लिए हैं दहशत भरा माहौल,कश्मीर छोड़ने की मिल रही हैं धमकी…

घाटी में आज भी कश्मीरी पंडितों को टारगेट किया जा रहा है। उनकों लगातार कश्मीर में न बसने और बसे हुएं पंड़ितों को लगातार कश्मीर छोड़ने की धमककी दी जा रही है। सरकारी सेवाओं में लगे कश्मीरी पंडित आतंकवादियों के लगातार निशाने पर हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के हवाल ट्रांजिट में रह रहे कश्मीरी पंडितों को आतंकियों ने कश्मीर छोड़ने की धमकी दी है। इसके लिए आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने एक पोस्ट जारी की है। इसमें लिखा है, ‘ऐसे कश्मीर पंडित जो कश्मीर में एक और इजरायल चाहते हैं और कश्मीरी मुस्लिमों को मारना चाहते हैं, उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है। अपनी सुरक्षा दोहरी या तिहरी कर लो, टारगेट किलिंग के लिए तैयार रहो। तुम मरोगे।’ बता दें कि ट्रांजिट आवास में रहने वाले ज्यादातर कश्मीरी पंडित सरकारी नौकरी करते हैं।

आज भी कश्मीरी पंडितो के लिए हैं दहशत भरा माहौल,कश्मीर छोड़ने की मिल रही हैं धमकी...
आज भी कश्मीरी पंडितो के लिए हैं दहशत भरा माहौल,कश्मीर छोड़ने की मिल रही हैं धमकी…

 

आपको बता दें कि हाल ही में आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के अधिकारी जो की कश्मीरी पंड़ित था, उसको उसके ऑफिस में घुस के उसे गोलियों से भून दिया था। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। लेकिन इस घटना से गुस्साए विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने देश में कई जगह प्रदर्शन किए। हालांकि इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही बांदीपोरा में तीन आतंकियों को मार गिराया। इनमें मारे गए दो आतंकी राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे।

इसके बाद ही आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने एक पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में कश्मीरी पंड़ितों को खुले आम धमकी दी है, उसमें लिखा है- ‘ सभी प्रवासी और आरएसएस एजेंट छोड़ दो या मौत का सामना करने के लिए तैयार रहो। ऐसे कश्मीर पंडित जो कश्मीर एक और इजरायल चाहते हैं और कश्मीरी मुस्लिमों को मारना चाहते हैं, उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है। अपनी सुरक्षा दोहरी या तिहरी कर लो, टारगेट किलिंग के लिए तैयार रहो। तुम मरोगे’. यह पोस्टर हवाल ट्रांजिट आवास के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए लिखा गया है।

कश्मीरी पंड़ितों के साथ निरंतर हो रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कड़ी कार्रवाई करने का फैसला सुनाया है। राहुल भट्ट की मौत के बाद उनकी पत्नी को जम्मू में सरकारी नौकरी, परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने की भी घोषणा की। लेकिन इस घटना से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed