Adhikmas Shivratri 2023 : इस बार अधिकमास में शिवरात्रि का है विशेष महत्व, जानिएं तिथि और पूजा विधि

0
Adhikmas Shivratri 2023
Spread the love

Adhikmas Shivratri 2023 : अधिकमास का कृष्ण पक्ष 2 अगस्त 2023 से शुरू हो रहा है. मलमास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाएगा. सावन में इस बार भक्तों को दो शिवरात्रि व्रत करने का अवसर प्राप्त हुआ है.

शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का दिन माना गया है, इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने वालों पर महाकाल की कृपा बरसती है. ये व्रत अंसभव को संभव करने की क्षमता रखता है. आइए जानते हैं इस साल अधिकमास की मासिक शिवरात्रि व्रत मुहूर्त.

अधिकमास मासिक शिवरात्रि तिथि एवं शुभ मुहूर्त

अधिकमास की शिवरात्रि का व्रत 14 अगस्त 2023 को रखा जाएगा. इस दिन सावन सोमवार का संयोग भी बन रहा है. ऐसे में शिव पूजा का दोगुना फल प्राप्त होगा. मासिक शिवरात्रि के दिन रात्रि काल में भोलेनाथ की पूजा श्रेष्ठ मानी गई है.

पंचांग के अनुसार सावन अधिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 14 अगस्त 2023 सोमवार को सुबह 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी और 15 अगस्त 2023 मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक मान्य रहेगी.

  • पूजा समय – प्रात: 12.04 – 12.48 (15 अगस्त 2023)

अधिकमास शिवरात्रि पर ऐसे करें पूजा : Adhikmas Shivratri 2023

अधिकमास की मासिक शिवरात्रि 3 साल में एक बार आती है. इस दिन सुबह व्रत का संकल्प लें और भक्तों को सन्ध्याकाल स्नान करने के पश्चात् ही पूजा करना चाहिए. निशिता काल मुहूर्त यानी मध्यारात्रि या फिर रात्रि के चारों प्रहर में जागरण कर शिव जी की पूजा, अभिषेक करें. अगले दिन स्नानादि के पश्चात् चतुर्दशी तिथि अस्त होने से पहले अपना व्रत का पारण करें. इस साल अधिक मास सावन महीने में आया है, ऐसे शिव पूजा बहुत शुभ फल प्रदान करेगी.

अधिकमास शिवरात्रि विशेष उपाय

अधिकमास की मासिक शिवरात्रि के दिन रात्रि में 12 बजे के बाद एक धतूरा शिवलिंग पर चढ़ा दें. श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र 108 बार जपें और फिर अगले दिन ये धतूरा अपने तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. ये उपाय धनदायक है. धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए ये बहुत कारगर माना जाता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed