फौजी को शहीद का दर्जा न मिलने पर गुस्साए लोगों ने किया तोड़फोड़
नई दिल्ली:फौजी को सम्मान के लिए सड़कों पर हंगामा, सड़क पर हुआ पथराव, कई सरकारी वाहन हुए क्षतिग्रस्त, हुई आगजनी, मामला चौरी चौरा का है जहाँ, एक फौजी को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए इस कदर हंगामा हुआ कि पथराव के साथ आगजनी तक की नौबत आ गई, और पूरे जनपद की फोर्स पहुच गई चौरी चौरा। गोरखपुर के रहने वाले सैनिक धनंजय यादव (30) की संदिग्ध हालत में सिक्किम में मौत हो गई, शुक्रवार सुबह उनका शव गांव पहुंचा, इसके बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, सैनिक के पार्थिव शरीर के साथ उसकी बटालियन से कोई नहीं आया, साथ ही बटालियन से घरवालों के पास फोन आया, कि धनंजय को शहीद का सम्मान नहीं मिलेगा, इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया, लोगों ने जमकर हंगामा किया, उनकी मांग थी, कि मृत सैनिक को शहीद का दर्जा मिले, साथ ही उचित सम्मान के साथ अंतिम विदाई और बहन को सरकारी नौकरी दी जाए, नाराज लोगों ने शहीद का पार्थिव शरीर रखकर गोरखपुर-देवरिया मार्ग जाम कर दिया, इसके अलावा गोरखपुर लोकमान्य तिलक रनिंग गाड़ी को चौरी चौरा में रोक लिया गया, इससे करीब एक घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रखा, अधिकारियों के समझाने पर रेलवे ट्रैक से जाम हटा लिया गया, वहीं सड़क मार्ग भी जाम कर दिया गया, रात करीब 8 बजे डीएम विजय किरण आनंद भी मौके पहुंचे, उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नही माने, जिसके बाद विवाद बढ़ गया, और अचानक इट पत्थर चलने लगे, फिर पुलिस ने लाठी। चार्ज कर भीड़ को खदेड़ मामले पर काबू लाने की कवायत में जुट गई, नाराज लोगों ने एक बाइक, एक ऑटो और 3 सरकारी गाड़ियां भी फूंक दी, स्थिति इतनी खराब हो गई, कि डीएम व पुलिस अधिकरियो के साथको फोर्स को पीछे भागना पड़ा, बाद में पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे ।