Army Truck Accident : नॉर्थ सिक्किम में आर्मी ट्रक के साथ बड़ा हादसा, 16 जवान शहीद, घायलों को किया गया एयरलिफ्ट

0
Army Truck Accident

Army Truck Accident

Spread the love

नॉर्थ सिक्किम में सेना के ट्रक का एक्सीडेंट (Army Truck Accident) हो गया है. हादसे में 16 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए हैं. कुछ जवान घायल हुए हैं जिनको एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है. भारतीय सेना (Indian Army) ने बयान में कहा कि 23 दिसंबर 2022 को जेमा, उत्तरी सिक्किम में सेना के एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. इस दुखद सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 16 वीरों ने अपनी जान गंवाई है.

तीव्र मोड़ के कारण फिसल गया ट्रक : Army Truck Accident

सेना ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था. जेमा के रास्ते में, वाहन एक तीव्र मोड़ पर स्लिप होकर नीचे खाई में गिर गया. हादसे के बाद एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया.

16 जवान वीरगति को प्राप्त हुए, 3 JCO भी इनमे शामिल

भारतीय सेना ने कहा कि दुर्भाग्य से, तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी और 13 सैनिक ने दुर्घटना में शहीद हो गए. इस दुख की घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. नॉर्थ सिक्किम बेहद ही खतरनाक इलाका है. ये इलाका इन दिनों पूरा बर्फ से ढका होता है.

रक्षा मंत्री ने वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, “उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed