मुकेश अंबानी के आने से ICC के प्रसारण अधिकार के लिए बोली तेज हो सकती है? Amazon, FB भी कर सकते हैं शामिल?

0
Spread the love

नई दिल्ली: ICC ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए अलग से अपने आयोजनों के मीडिया अधिकारों के लिए नीलामी करने का फैसला किया है, ICC ने कहा की भारत दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बाजार है और इस नीलामी से ICC काफी पैसे बनाने को देख रही ही.

आपको बता दे की ICC को पैसे का एक बड़ा हिस्सा एशियाई मूल–भारत,पाकिस्तान,बांग्लादेश,श्रीलंका से आता है . उसमे भी भारत का इसमें सबसे बड़ा हिस्सा है. क्यों की यह क्रिकेट को लोग महज़ एक खेल की तरह नहीं देखते बल्कि क्रिकेट लोगों के लिए उनकी जीवन का एक बड़ा हिस्सा भी है.

आपको बता दे की अभी भारत में क्रिकेट का प्रसारण अधिकार के लिए दो ही बड़ी कंपनी दिखाई पड़ती है स्टार & डिज्नी इंडिया और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क. अब जब Asia’s Richest Man जब इस बिजनेस में उतरने का सोचा है तो बताया जा रहा है की अब बोली काफी गंभीर होगी. यानी ICC को पैसों में बढ़ोतरी होती दिख रही है. आपको बता दे मुकेश अंबानी अपने नेटवर्क–18 ग्रुप से बोली करने का सोच रहे है.

मुकेश अंबानी के स्पोर्ट्स प्रसारण मार्केट में उतरते ही मार्केट में हलचल बढ़ती दिख रही है. इसके साथ ही सूत्र यह भी बता रहे है की अमेजन और फेसबुक भी इस बोली में हो सकते है शामिल. आईसीसी ने 2024 के बाद के स्पोर्ट्स साइकिल के लिए यह बोली करवाने का निर्णय लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed