Badrinath Dham : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हुआ कपाट खुलने का एलान, जानिए कब खुलेगा बाबा बद्रीनाथ का धाम
शिवभक्तों को दर्शन का इंतजार सदैव ही रहता है. बसंत पंचमी (Vasant Panchami) के मौके बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तारीख का एलान हो गया है. उत्तराखंड (Uttarakhand) के चार धामों में एक भगवान बद्री विशाल (Badri Vishal Temple) के कपाट खुलने की तारीख और समय तय कर लिया गया है. इस वर्ष 27 अप्रैल को सुबह 7:10 बजे भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुल जाएंगे.
06 महीने खुले रहते हैं कपाट : Badrinath Dham
चार धाम के प्रमुख मंदिरों के कपाट केवल 06 माह के लिए खोले जाते हैं. इन धाम के कपाट गर्मियों के प्रारंभ के समय अप्रैल के अंत या मई के प्रारंभ में खोले जाते हैं और इनको नवबंर में बंद कर दिया जाता है. नवंबर के समय में पहाड़ों पर बर्फबारी को देखते हुए इनके कपाट बंद कर दिए जाते हैं. पूरी सर्दियों में ये बंद रहते हैं.
चार धामों में प्रमुख है बद्रीनाथ धाम
बद्रीनाथ धाम चार धामों में से एक प्रमुख धाम है. यह उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है. बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु का वास है, जहां पर उनका विशाल मंदिर बना हुआ है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान नारायण ने स्वयं बद्रीनाथ धाम की स्थापना की थी, जहां पर भगवान विष्णु विश्राम करते हैं. जो व्यक्ति केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करता है, उसके सारे पाप मिट जाते हैं और मृत्यु बाद उसे मोक्ष मिल जाता है.