Balram App For Farmers : अब इस एप्प के द्वारा विशेषज्ञों से बात कर सकेंगे किसान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुई सुविधा

0
Balram App For Farmers
Spread the love

Balram App For Farmers : कृषि में डिजिटल क्रांति लाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कई मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किए गए हैं, जिनसे किसानों को सही समय पर सही कृषि कार्य के लिए एडवायजरी मिल जाती है. कई एप्स मोबाइल पर ही मौसम से जुड़ी अपडेट्स और विशेषज्ञों द्वारा जारी कृषि सलाह भी दी जाती है. मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक इसी तरह का मोबाइल एप्लीकेशन ‘बलराम’ लॉन्च किया गया है. टू वे कम्यूनिकेशन फीचर्स वाला ये एप्लीकेशन मध्य प्रदेश के 10 जिलों में लॉन्च किया जा चुका है.

बलराम एप के क्या हैं फीचर्स : Balram App For Farmers

राज्य में पहली बार किसानों अपने फोन पर खेती से जुड़ी एडवायजरी ले पाएंगे. साथ ही अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सीधे कृषि विशेषज्ञों से भी संपर्क कर सकेंगे. इस एप्लीकेशन में किसानों की सुविधा के लिए अंग्रेजी और हिंदी दो भाषाएं हैं.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडो जर्मन तकनीक के कंबाइन प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किए गए बलराम एप्लीकेशन के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय को दी गई है. एक्सपर्ट्स की मानें तो बलराम एप्लीकेशन को मिट्टी की सेहत को बरकरार रखने और कृषि कार्यों में आ रहीं समस्याओं के समाधान के लिए विकसित और लॉन्च किया गया है.

10 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा

पहले चरण में मध्य प्रदेश के 10 जिलों में बलराम एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है. फिल्हाल खरीफ सीजन के लिए जबलपुर, सागर, शहडोल, सिंगरौली, रीवा, बालाघाट, मंडला, कटनी, छतरपुर और दमोह को शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed