विराट कोहली से क्यों छीनी कप्तानी?
नई दिल्ली: विराट कोहली को हटाते हुए रोहित शर्मा बने इंडिया के नए वनडे कप्तान. आपको बता दे की विराट ने खुद नही छोड़ी अपनी कप्तानी बल्कि उनसे कप्तानी छीनी गई है. सूत्रों के हवाले आई खबर के मुताबिक विराट को bcci ने कप्तानी छोड़ ने का दिया था ४८ घंटे का अल्टीमेटम. लेकिन,विराट के ऐलान न करने पर bcci को लेना पड़ा यह कठोर निर्णय. आपको बता दे की BCCI ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाते हुए रोहित शर्मा को बनाया भारत का नया odi कप्तान.
PTI के रिपोर्ट के मुताबिक भारत को t–20 विश्वकप में नाकामी मिलने से bcci ने यह निर्णय पहले ही लेने का सोच लिया था. इसलिए उन्होंने विराट कोहली को पहले ही सूचित कर दिया था. भारत के लिए अब तक कोहली ने कुल 95 मैचों में कप्तानी की है जिसमे से उन्हें 65 मैचों में जीत और 27 में हार का सामना करना पड़ा.
आपको बता दे विराट के कप्तानी में भारत ने कुल 19 odi सीरीज खेली है जिसमे से उनको 15 सीरीज में जीत मिली और 4 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन भारत का कोई विश्व ट्रॉफी न जीतना इस दौरान पड़ा विराट को मंहगा, और अब इस लिए उनसे उनकी कप्तानी छीनी गई.
आपको बता दे रोहित की कप्तानी में भारत ने nidhas कप में शानदार प्रदर्शन किया था. इसिके साथ रोहित ने आईपीएल में कप्तानी करते हुए मुंबई इंडियंस को 5 बार विजेता बनाया और उनके इस ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें बनाया गया भारत का नया कप्तान.