यूपी में भाजपा ने सपा पर किया पलटवार:
नई दिल्ली: यूपी इलेक्शन के पहले ही यूपी में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल बीजेपी पार्टी छोड़ समाजवादी में शामिल हुए थे. मंत्री मौर्य के जाने के बाद यूपी में बीजेपी काफी टूटती और कमजोर दिखाई पड़ रही थी. ऐसा लग रहा था इलेक्शन के ठीक पहले अखिलेश यादव अपना पूरा माहौल बना लिए है.
आज स्तिथि उससे काफी विपरीत दिख रही है. बता दे, मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव आज बीजेपी में शामिल हुए. हरिओम यादव फिरोजपुर की सिरसागंज सीट से विधायक है. फिलहाल समाजवादी पार्टी से निलंबित चल रहे थे हरिओम यादव.बीजेपी ने हरिओम यादव ही नहीं सहारनपुर जनपद के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव को भी अपनी पार्टी में आज शामिल किया.
यह चुनावी संग्राम रोज नई करवट लेता नजर आरहा है. कभी बाजी बीजेपी की ओर होती है कभी समाजवादी पार्टी के पक्ष में. इस बीच देखना यह रोचक होगा की चुनाव इस बार क्या महाराष्ट्र पॉलिटिक्स की तरह तो कही यह भी अब्बास मस्तान की मूवी की तरह ट्विस्ट और टर्न लेता रहे.