रूस-यूक्रेन युद्ध: रसिया के हमले से यूक्रेन के कई नागरिकों की मौत, कई घायल
दिल्ली: कई महीनों से यूक्रेन और रूस में चल रही कलह के बाद आज रूस ने आखिरकार यूक्रेन पर हमला बोल ही दिया है, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय समयानुसार गुरुवार अल-सुबह राष्ट्र को संबोधित किया और इसी दौरान अपनी सेना को ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दे दिया.
राष्ट्रपति पुतिन की घोषणा के तुरंत बाद रूसी सेना लगातार यूक्रेन में हवाई हमले कर रही है, और यूक्रेन के बड़े शहरों में मिसाइलों से हमले कर रही किए जा रहे है.
वहीं पुतिन ने कहा है कि उनका इरादा यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है और यदि कोई देश उनके बीच आया तो उसे ऐसा जवाब दिया जाएगा, जैसे इतिहास में नहीं देखने को मिला, वहीं यूक्रेन ने अमेरिका समेत कई देशों से अपील की है कि वे रूस को रोके.
रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, खबरों की माने तो रूस के हमले से अबतक करीब 7 नागरिकों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं, वहीं रूस का कहना है कि वह केवल सैन्य ठिकानों को ही निशाना बना रहा है।
WATCH: Missile hits airport in Ivano-Frankivsk, Ukraine https://t.co/EnskxXhpnq
— BNO News (@BNONews) February 24, 2022