दिल्ली : राजपथ पर पूरी शान से हुआ गणतंत्र दिवस का समापन समारोह
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस का समापन समारोह हर साल की तरह इस साल भी बड़े है धूमधाम किया गया, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
क्या होता हैं बीटिंग रिट्रीट समारोह
बीटिंग रिट्रीट समारोह प्राचीन काल से चली आ रही उस सैन्य परंपरा का हिस्सा है, जब युद्ध के मैदान में सेनाएं दिन ढलने के बाद सैन्य-धुन पर अपने अपने बैरक में लौट जाती थीं, इस दौरान झंडे को उतार दिया जाता था.
इसलिए गणतंत्र दिवस के दौरान जब सशस्त्र सेनाओं की टुकड़ियां, हथियार और दूसरे सैन्य साजो सामान, गणतंत्र दिवस समारोह के बाद बैरक में लौटती हैं, गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद यानी 29 जनवरी को दिन ढलने के समय बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है.
इस बार भी शानदार रहा गणतंत्र दिवस समापन समारोह
गणतंत्र दिवस के समापन समारोह में पहुंचने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके अंगरक्षकों ने उन्हें सलामी दी, फिर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 46 अंगरक्षकों के साथ पूरी शान से बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी समारोह में पहुंचे, जहाँ प्रधानमंत्री मोदी ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
राष्ट्रपति के आगमन के बाद राजपथ पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह की शुरुआत हुईं, समारोह में सेनाओं की कुल 26 धुनें सुनने को मिली, आज गणतंत्र दिवस के समारोह का समापन हो गया है, अब तीनों सेनाएं बैरकों में लौट जाएंगी.
गणतंत्र दिवस के समापन समारोह में “सारे जहां से अच्छा”, “ऐ मेरे वतन के लोगों”,“कदम कदम बढ़ाए जा” जैसी प्रसिद्ध धुनें सुनने को मिली, समारोह के दौरान इन धुनों ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया, इस तरह से गणतंत्र दिवस के समारोह का समापन हुआ.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किए गणतंत्र दिवस समापन समारोह के वीडियो
LIVE: Republic Day Parade – 2022 https://t.co/0HCKnNKnFr
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 26, 2022
LIVE: Beating Retreat Ceremony-2022 https://t.co/dlqEvkYVY6
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 29, 2022