आजादी के 70 सालों बाद देश के मणिपुर राज्य में पहुंची पहली रेल

दिल्ली: आजादी के 70 सालों बाद देश के मणिपुर राज्य में पहली रेल पहुंची, असम के सिलचर रेलवे स्टेशन से एक पैसेंजर ट्रेन मणिपुर के वैंगाइचुनपाओ रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार ट्रायल रन के लिए पहुंची, यह लम्हा मणिपुर के लिए किसी ऐतिहासिक लम्हे से कम नहीं था.
दरअसल असम के सिलचर रेलवे स्टेशन से एक पैसेंजर ट्रेन मणिपुर के वैंगाइचुनपाओ रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार ट्रायल रन के लिए पहुंची, इस ट्रायल रन के साथ ही मणिपुर को इंडियन रेलवे के नक्शे पर जगह मिल गई.
यह ट्रेन मणिपुर के जिरीबाम रेलवे स्टेशन पर कुछ देर रुकी, इस दौरान रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों का स्वागत करने के लिए कई कई स्थानिय नागरिक मौजूद थे, इस ट्रेन में सिर्फ रेलवे अधिकारी है सवार थे.
मीडिया से बात करते हुए अधिकारीयों ने कहा कि ब्रॉड-गेज ट्रेन सेवा को सिलचर से वैंगाइचुनपाओ रेलवे स्टेशन तक बढ़ा दिया गया है, और जल्द ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वैंगाइचुनपाओ से सिलचर तक पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी.
मणिपुर पहुंची भारतीय रेल का प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट पर शेयर किया वीडियो
Historic day for Manipur & entire #NorthEast, after 75 years of India’s Independence, first goods train reaches Rani Gaidinliu Railway Station, Tamenglong in Manipur.
The @narendramodi govt is committed to enhancing infrastructure connectivity & economic prosperity in the NER. pic.twitter.com/HonyvJTbxf
— G Kishan Reddy (Modi Ka Parivar) (@kishanreddybjp) January 29, 2022
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मणिपुर के लोग आपके बहुत आभारी हैं, मणिपुर के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है.