भारत रत्न लता मंगेशकर को लेकर अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश में विधानसभा शुरु हो चुके हैं, प्रदेश में पहले चरण का मतदान भी हो चुका है, ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहीं हैं.
UP विधानसभा चुनावों के बीच आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया.
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान करते हुए कहा है कि स्वर्गीय भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में एक चौराहे का नाम रखा जाएगा, CM योगी का मानना है कि इस तरह से भारत रत्न लता मंगेशकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी.
सीएम योगी के इस ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस फैसले की खूब तारीफ की है, उन्होंने कहा कि जब भी लोग अब भविष्य में राम मंदिर देखने आएंगे, तब सभी इस बहाने लता मंगेशकर जी के भजन को भी याद कर लिया करेंगे.
आपको बता दें कि लता मंगेशकर को मुंबई में भी सम्मान दिया जा रहा है, राज्य सरकार ने कहा है कि मुंबई यूनिवर्सिटी के कलीना कैंपस में लता मंगेशकर के नाम पर एक म्यूजिक अकादमी की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए सरकार 1200 करोड़ खर्च करेगी।