नए CDS की नियुक्ति में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का नाम सबसे आगे,
नई दिल्ली : जनरल बिपिन रावत ने पिछले एक वर्ष पहले जनवरी 2020 को भारत के पहले CDS का पद संभाला था, CDS का मुख्य कार्य तीनों सेनाओं (सेना, नौसेना और वायुसेना) के कार्यों में समन्वय और देश की सैन्य क्षमता में बढ़ोतरी की जा सके, जिसे CDS बिपिन रावत बहुत अच्छे से निभा रहे थे.
लेकिन तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में 8 दिसंबर बुधवार को दोपहर सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिसमे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 11 जवान शहीद हो गए थे.
CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का 10 दिसंबर शुक्रवार को दिल्ली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, दोनों बेटियों ने पूरे रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया, इस दौरान CDS को 17 तोपों की सलामी दी गई.
अब सरकार जल्द ही नए CDS की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी,CDS की नियुक्ति में सबसे आगे सेना प्रमुख जनरल एम.एम. मनोज मुकुंद नरवणे का नाम आगे हैं, सैन्य अधिकारीयों का कहना है, कि जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को इस पद पर नियुक्त करना ठीक होगा, कहा जा रहा है कि सेना प्रमुख एम.एम. जनरल नरवणे के प्रदर्शन एवं पूर्वी लद्दाख गतिरोध को जिस तरीके से उन्होंने संभाला है, उसे देखते हुए जनरल नरवणे को CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) का कार्यभार दिया जा सकता है, जनरल नरवणे तीनों सेना प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ भी हैं।