आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर दुनियाभर के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन
नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर दुनियाभर के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया, शेन वार्न थाइलैंड के कोह समुई में अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में दिग्गज स्पिनर रहे शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया, वहीं खबरों की माने तो शेन वार्न को दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई.
शेन वार्न ने अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया में ऐसी मिसाल कायम की जिसे क्रिकेट के इतिहास में हमेशा ही याद रखा जाएगा, उनके जैसा शायद अब इस दुनिया में कभी कोई गेंदबाज बन भी नही पाएगा.
दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का जन्म आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में 13 सितंबर 1969 में हुआ था, उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए 1992 से लेकर 2007 तक क्रिकेट खेला.
स्पिनर वार्न आस्ट्रलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं, और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं.
शेन वार्न ने अपने क्रिकेट करियर में 145 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 708 विकेट लिए थे, और उनका बेस्ट प्रदर्शन एक मैच में 128 रन देकर 12 विकेट रहा था, और एक पारी में 71 रन देकर 8 विकेट रहा था.
Shane Warne's guile puzzled every batting order, earned him place among bowling greats
Read @ANI Story | https://t.co/4CF8VsrG0q#shanewarne pic.twitter.com/UPmxt90HIe
— ANI Digital (@ani_digital) March 4, 2022
शेन वार्न ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए 194 वनडे मैचों का प्रतिनिधित्व और उन्होंने कुल 293 विकेट लिए, इस दौरान वार्न का सबसे अच्छा प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट रहा था.
शेन वार्न ने IPL के शुरुआती सीजन साल 2008 में राजस्थान रायल्स को पहली बार इस लीग में चैंपियन बनाया था, और उन्होंने अपने 73 टी20 मैचों में से 70 विकेट अपने नाम किए थे, जिसमे उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा था।