गुजरात के भरूच जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से 6 श्रमिकों की दुःखद मौत
दिल्ली : गुजरात के भरूच जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया, कल रविवार रात करीब 3 बजे फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया, हादसे में 6 श्रमिकों की दुःखद मौत हो गई.
आपको बता दें कि अहमदाबाद से करीब 235 दुर रविवार देर रात भरूच जिले के दहेज औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसके कारण 6 श्रमिकों की दुःखद मौत हो गई.
खबरों के अनुसार ये आर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री थी, रिएक्टर में विस्फोट की वजह से फैक्ट्री में आग लग गई, रिएक्टर के पास मौजूद 6 श्रमिकों की मौत हो गई, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
मीडिया से बातचीत करते हुए भरूच के पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा है कि रिएक्टर में विस्फोट से फैक्ट्री में आग लग गई, रिएक्टर के पास काम करने वाले सभी 6 लोगों की मौत हो गई, बाद में शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही आग पर भी काबू पा लिया गया है।