सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के बाद जनरल मनोज पांडे होंगे देश के 28वें थलसेनाध्यक्ष

0
Spread the love

नई दिल्ली: देश के मौजूदा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की जगह अब जनरल मनोज पांडे लेने बाले है, जनरल मनोज पांडे 29वें चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे.

आपको बता दें कि इस महीने के अंत में मौजूदा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे रिटायर होनेवाले हैं, अब उनकी जगह पर जनरल मनोज पांडे को भारत का अगला थलसेनाध्यक्ष बनाया जाएगा.

आइए जानते हैं लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे के बारे में

महीने के अंत में जनरल मनोज पांडे देश के 29वें चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त होंगे, जनरल नरवणे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारतीय सेना के वरिष्ठतम अधिकारी हैं, जनरल मनोज पांडे ने इस साल ही वाइस चीफ ऑफ आर्मी का पद संभाला था.

मनोज पांडे ने ब्रिटेन के स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन की है, हायर कमांड और नेशनल डिफेंस कॉलेज में भी पढ़ाई की है.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को 1982 में बॉम्बे सैपर्स में कमीशन मिला था, उन्होंने जम्मू कश्मीर में ‘ऑपरेशन पराक्रम’ के दौरान LOC के साथ एक इंजीनियर रेजीमेंट की कमान संभाली थी.

जनरल मनोज पांडे ने जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील पल्लनवाले सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान एलओसी के पास 117 इंजीनियर रेजिमेंट को कमांड किया था.

जनरल मनोज पांडे कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे जो सेना प्रमुख का पद संभालेंगे.

आपको बता दें कि जनरल मनोज पांडे ने सैना में 39 सालों के करियर में कई चुनौतिपूर्ण सैन्य अभियानों का नेतृत्व किया है, जनरल पांडे जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान-निकोबार कमांड के भी कमांडर अफसर रह चुके हैं, और जून 2021 से जनवरी 2022 तक वो ईस्टर्न कमांडर के कमांडर इन चीफ रहे हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को मेडल (PVSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM), विशिष्ट सेवा मेडल (VSM), चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमांडेंट और दो बार सी कमेंडेशन में जीओसी से नवाजा जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed