वर्ल्ड कप (World Cup) हो या टीम इंडिया(Team India) का बांग्लादेश दौरा,कप्तान रोहित के हाथ से फिसलते जा रहे मैच
T-20 वर्ल्ड कप (World Cup) में भी हिट-मैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा फ्लॉप रहे. पिछले लगभग दस मैचों (Match) में कप्तान रोहित शर्मा ने कोई भी कप्तानी पारी नहीं खेली है. भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. 4 दिसंबर को खेले गए एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हरा दिया. कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि केवल खराब प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से दूर रखा जाए.
बल्लेबाजी रही पूरी तरह फ्लॉप
पिछले कई मैच से भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी धराशायी होती आ रही है. तमाम बदलाव के बाद भी बल्लेबाजी में बदलाव नहीं आ पा रहा है. बांग्लादेश के साथ खेले गए पहले एक-दिवसीय मुकाबले में भारत ने सिर्फ 186 रन बनाए. 41.2 दो ओवर पर टीम इंडिया (Team India) के सभी बल्लेबाज आउट हो गए.
कप्तान ने की गेंदबाजों की तारीफ
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि गेंदबाज इस मुकाबले को आखिर तक ले गए ये बहुत ही मुश्किल काम था. कप्तान ने कहा की हमने स्कोर बोर्ड पर रन ही नहीं लगा पाए. समय-समय पर विकेट मिलने से ये मुकाबला करीबी हो गया. रन ना होने की वजह से मैच नहीं बचा सके जबकि गेंदबाजी बेहतर रही.
कभी बल्लेबाजी तो कभी गेंदबाजी लेकिन रोहित के कप्तान बनने के बाद हार का सिलसिला थमा नहीं. जब टीम बेहतर गेंदबाजी करती है तो बल्लेबाज धराशायी हो जाते हैं. जब बल्लेबाज रन जुटाते हैं तो ऐसा लगता है कि गेंदबाज बिना प्रैक्टिस ही मैदान पर आ गए. एक के बाद एक रोहित शर्मा के हाथ से मैच फिसलते जा रहे हैं.