Car’s Trending Feature : अगर आप भी खरीदना चाहते हैं कार, तो जान लें ये सबसे बेहतरीन फीचर
Car’s Trending Feature : इस समय बाजार में आने वाली विभिन्न कंपनियों की अलग अलग कारें कई नए और एडवांस फीचर्स से लैस हो गई हैं. लगभग सभी नई कारों में कुछ न कुछ नए और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. वहीं नई गाड़ी खरीदने वाले लोग भी इस समय गाड़ी के फीचर्स पर बहुत अधिक ध्यान देने लगे हैं और वे इसके लिए अधिक पैसे भी खर्च करने तैयार हो जाते हैं.
पैनोरामिक सनरूफ : Car’s Trending Feature
यह सबसे पॉपुलर फीचर्स में गिना जाता है और हर कोई इसे अपनी गाड़ी में पाना चाहता है. एक पैनोरमिक सनरूफ, सिंगल पैन सनरूफ की तुलना में अधिक खुलती है. हुंडई क्रेटा, टाटा सफारी, टाटा हैरियर महिंद्रा स्कार्पियो एन जैसी कारों यह फीचर देखने को मिलता है.
360 डिग्री कैमरा
इस समय बहुत सी कारों में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 360 डिग्री कैमरा मिलने लगा है. यह बहुत उपयोगी और ट्रेंडिंग फीचर्स में से एक है. इसे कार को किसी भी जगह आराम से पार्क करने में मदद मिलती है. साथ ही इससे ब्लाइंड स्पॉट्स को आसानी से पहचाना जा सकता है. मारुति बलेनो, एक्सयूवी700 और किआ सेल्टोस जैसी कारों में यह फीचर मिलता है.
हेड अप डिस्प्ले : Car’s Trending Feature
यह भी इस समय बहुत ट्रेंडिंग फीचर है. यह दो प्रकार का होता है एलईडी/लेजर या डिजिटल डिस्प्ले. इसका उपयोग करके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की पूरी जानकारी देखी जा सकती है. मारुति सुजुकी बलेनो, मारुति ब्रेजा और किआ सेल्टोस जैसी कारों में यह फीचर देखने को मिलता है.
वेंटिलेटेड सीट्स
यह भी इस समय काफी डिमांडिंग फीचर है. यह गर्मियों के दिनों के लिए काफी उपयोगी है. इसमें फोर्स्ड एयर सर्कुलेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है. टाटा नेक्सन, हुंडई वरना, क्रेटा, किआ सोनेट, टाटा हैरियर जैसी कई अन्य कारों में भी यह फीचर मिलता है.