वर्चुअल रैली के नाम पर भीड़ जुटने पर सपा के नेताओ पर केस दर्ज
नई दिल्ली: लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है, क्योंकि शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में सैकड़ों समर्थक एक ‘वर्चुअल रैली’ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.रैली को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया.
लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने पहले दिन में कहा था कि चुनाव आयोग के आदेशों का उल्लंघन करते हुए जहां भी लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं, वहां शहर की पुलिस तैनात की जा रही है. उन्होंने कहा, “हमें सोशल मीडिया पर एसपी कार्यालय के बाहर भीड़ जमा होने की सूचना मिली और भीड़ को हटाने के लिए पुलिस कर्मियों को भेजा.”
बता दे, आज स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी समेत कई बीजेपी विधायकों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की. यह अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्रियों और विधायकों को लाल पगड़ी पहनाकर का पार्टी में स्वागत किया. यह काफी भीड़ यह प्रोग्राम अटेंड करने आई थी.
इलेक्शन कमिशन ने किसी भी चुनावी रैली में भीड़ जुटने से सक्त मनाई दि है. इसको देखते हुए आज समाजवादी पार्टी के नेताओ पर केस दर्ज हुआ. देखन होगा की आगे इस केस में क्या होता है.