China Airfield on LAC : सेटेलाइट तस्वीरों से खुल गई चीन की पोल, बॉर्डर के पास हवाई सैन्य शक्ति बढ़ा रहा ड्रैगन

0
China Airfield on LAC
Spread the love

China Airfield on LAC : 2020 में गलवान विवाद के बाद भारत के साथ उसकी कमांडर स्तर पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, जिसमें वह सीमा पर शांति बनाए रखने की बात करता है. इस बीच वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास वह अपनी ताकत बढ़ा रहा है. ताजा सेटेलाइट तस्वीरें चीन के नापाक इरादों की पोल खोल देती हैं.चीन की सेना 2020 के बाद से ही अपने लिए एलएसी के करीब एयरफील्ड का विस्तार करने में जुटी है. मई 2020 में शुरु हुए सैन्य गतिरोध के बाद चीन ने बड़े पैमाने पर सैनिकों की तैनाती के साथ ही हवाई पट्टी, हेलीपैड, रेलवे सुविधा, मिसाइल ठिकानों और पुलों का तेजी से निर्माण किया है.

सामने आई ड्रैगन की नापाक हरक़त

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने होतान, न्गारी गुनसा और ल्हासा में नए रनवे, लड़ाकू जेट को रखने के लिए नए डिजाइन शेल्टर और मिलिट्री ऑपरेशन बिल्डिंग का बड़े पैमाने पर निर्माण किया है. ये बताता है कि ड्रैगन की कथनी और करनी में कितना अंतर है. इन तीन चीनी हवाई क्षेत्रों का विशेष महत्व है, क्योंकि भारत के साथ गतिरोध के बीच इनका भारत के मौजूदा संचालन में उपयोग किया गया था. फिलहाल, भारतीय अधिकारियों ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार किया है.

क्या है एयरफील्ड का महत्व : China Airfield on LAC

दक्षिणी पश्चिमी शिनजियांग में मौजूद होतान एयरफील्ड केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह से लगभग 400 किमी की दूरी पर एक सीधी रेखा में स्थित है. होतान एयरफील्ड का आखिरी बार विस्तार 2002 में किया गया था. वहीं, जून 2020 की एक सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि तब एयरफील्ड के पास के क्षेत्र में कोई निर्माण या विकास नहीं हुआ था.मई 2023 में मिली ताजा सेटेलाइट तस्वीर दिखाती है कि होतान एयरफील्ड में अब एक नया रनवे बन गया है, इसके साथ ही मिलिट्री ऑपरेशन को संचालित करने के लिए नई बिल्डिंग और नया एप्रन भी दिखाई दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed