अफसर ने झाड़ी अँग्रेजी तो भड़क गए बिहार के मुख्यमंत्री, कहा – कृषि कार्यक्रम है मातृ भाषा में बोलिए
बिहार के मुख्यमंत्री (CM Bihar) नीतीश कुमार का एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चाओं में है. इसमें वे एक अधिकारी पर भड़कते नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्याख्यान दे रहे अधिकारी को फटकार लगाई और साथ ही ठीक से बोलने की नसीहत दी. यह वीडियो मंगलवार को पटना में किसान समागम कार्यक्रम का है. इस दौरान, कार्यक्रम में व्याख्यान दे रहे अधिकारी ने अंग्रेजी के कुछ शब्दों का इस्तेमाल कर दिया.
अधिकारी पर भड़के मुख्यमंत्री, लगाई क्लास
पटना के बापू सभागार में किसान समागम के दौरान अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी कृषि में सुधार और किसानों के हित के लिए सुझाव दे रहे थे. इस दौरान जब अधिकारी ने अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल किया तो, मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने कहा कि अपने देश की भाषा हिंदी बोलते हुए शर्म आ रही है आप लोगों को. आपको खेती पर सुझाव देने के लिए बुलाया गया है ना जी.
अपने राज्य की भाषा में बोलने को कहा
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “खेती तो आम आदमी ही न करता है.” उन्होंने कहा कि ई भारत है न जी, ई बिहार है.” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जरा बोलिए ठीक से.” इसके बाद अधिकारी ने मुख्यमंत्री से माफी मांगी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “बोल ठीक रहे हैं, बोलिए लेकिन जरा अपने राज्य की भाषा में बोलिए न. आपको बुलाया गया है खेती पर सुझाव देने के लिए तो आधा अंग्रेजी बोल रहे हैं. आप हर चीज में शुरू कर रहे हैं. ये ठीक नहीं है.”
मोबाइल में देखकर नया-नया शब्द बोल रहे हैं लोग: नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों से मुखातिब होते हुए कहा, “आजकल क्या हो गया है कि जबसे कोरोना आया है, लोग मोबाइल में देख रहे हैं और नया-नया शब्द बोल रहे हैं.” उन्होंने कहा कि लोग अपनी भाषा हिंदी को भूलते जा रहे हैं
आप कुछ भी सोचें मैं करता रहूँगा जनहित के काम : CM Bihar
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “एक बात जान लीजिए अब मुश्किल है कि 100 साल भी हम लोग धरती पर रहें, जिसको अंग्रेजी में बोलना है वह अंग्रेजी बोले, जिसको हिंदी में बोलना है वह हिंदी अलग बोले, स्थानीय भाषा में अलग ढंग से बोले, सबको घुसा देगा अंग्रेजी में ही, क्या मतलब है जी, दुनियाभर का एक ही भाषा है अंग्रेजी जो राज किया था हिंदुस्तान पर, इसीलिए इन सब बातों पर ध्यान दीजिए, यह मेरा सुझाव है, मानिए तो ठीक है, मत मानिए तो जो मन करे वह कीजिए. हम जब तक हैं तब तक आप के हित में काम करते रहेंगे.” इसके बाद अधिकारी ने मुख्यमंत्री से माफी मांगी और हिंदी में अपना व्याख्यान दिया. इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ढाई घंटे देरी से पहुंचे.